आईडिया सेलुलर ने 22 सर्किलों में e-KYC सेवा पेश की

HIGHLIGHTS

इस सेवा के तहत आधार कार्ड के जरिये जल्दी से नंबर को एक्टिवेट किया जाता है.

आईडिया सेलुलर ने 22 सर्किलों में e-KYC सेवा पेश की

रिलायंस Jio और एयरटेल के बाद अब आईडिया सेलुलर ने भी e-KYC सेवा को शुरू कर दिया है. आईडिया की इस सेवा के तहत प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स अपने सिम को जल्दी से एक्टिवेट कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ आईडिया के 22 सर्किलों के तहत लिया जा सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आईडिया की e-KYC सेवा का तहत यूजर आधार कार्ड नंबर के जरिये और बॉयोमीट्रिक्स (आईरिस/फिंगरप्रिंट) के जरिये अपने सिम को बहुत ही जल्दी एक्टिवेट कर सकता है. आईडिया सेलुलर ने दावा किया है कि, अब यूजर्स कंपनी के किसी रिटेल स्टोर पर जाकर या माय आईडिया आउटलेट पर जाकर इंस्टेंट मोबाइल कनेक्शन पा सकते हैं वो भी बिना किसी डाक्यूमेंट्स के. हालाँकि ये सेवा बल्क, आउटस्टेशन और विदेशी नागरिकों के लिए मौजूद नहीं है. 

रिलायंस Jio ने e-KYC को 5 सितम्बर को पेश किया था. अभी हाल ही में एयरटेल ने भी e-KYC सेवा को पहले बिहार और फिर सारे देश में शुरू किया है. इस सेवा के तहत पेपर का उपयोग नहीं होता है और इससे पर्यावरण को काफी फ़ायदा होता है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo