क्या आपके एरिया में आ गया BSNL 4G? ऐसे करें फटाफट चेक, बस एक ऐप से हो जाएगा काम
BSNL 4G Network: पिछले साल जुलाई में टेलीकॉम दिग्गज Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद से यूजर्स के लिए सिम चालू रखना भी काफी महंगा हो गया. लेकिन, BSNL के कम दाम वाले प्लान की वजह से लोगों की पसंद यह बनता जा रहा है. अब कंपनी 4G भी लॉन्च कर रही है.
SurveyBSNL 4G का नेटवर्क ट्रायल भी कई जगहों पर चालू हो गया है. ऐसे में अगर आपके एरिया में भी BSNL 4G का नेटवर्क शुरू हो गया है तो आप BSNL 4G पैक के साथ सस्ते में कई बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन, अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपके एरिया में BSNL 4G का नेटवर्क आया या नहीं तो आपको इसे जानने पूरा तरीका बताते हैं.
इसको चेक करने के लिए आपको एक ऐप को डाउनलोड करना होगा. आप अपने मोबाइल में Opensignal ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से आप अपने एरिया में ना केवल BSNL बल्कि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क को भी चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से Opensignal ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको ऐप को ओपन करके सेटअप प्रोसेस को पूरा करना होगा. इसके लिए आपको ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करना होगा. फिर आपका ऐप सेटअप हो जाएगा.
ऐसे करें BSNL 4G सिग्नल पावर चेक
BSNL 4G सिग्नल पावर को चेक करने के लिए आपको ऐप की होम स्क्रीन पर जाना होगा. इसके बाद नीचे मेन्यू में आपको पिन एरो पर टैप करना होगा. इसके बाद टॉप मेन्यू से BSNL सेलेक्ट करें. फिर आपको टाइप वाले ऑप्शन में से “4G” को सेलेक्ट करना होगा. आप 2G और 3G नेटवर्क चेक के लिए भी इस प्रोसेस को अपना सकते हैं.
इसके बाद आपके सामने एक मैप खुल जाएगा. मैप में उन एरिया को ग्रीन कलर के साथ दिखाया जाएगा जहां पर सिग्नल मजबूत हैं. जबकि कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्र को लाल डॉट के साथ दिखाया जाएगा. इसके अलावा आपके एरिया के लिए डाउनलोड स्पीड, अपलोड स्पीड और लेटेंसी की भी डिटेल्स दिखाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile