2 हजार से कम में सालभर अनलिमिटेड बातें, डेली 2 GB डेटा और इतने सारे फ्री बेनिफिट, BSNL का सबसे तगड़ा ऑफर
देश की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर ऐसे रिचार्ज और कनेक्शन प्लान पेश करती रहती है, जिनमें कॉलिंग के साथ-साथ कई आकर्षक सुविधाएं भी शामिल होती हैं. फिलहाल कंपनी के दो खास ऑफर चर्चा में हैं, जिनकी आखिरी तारीख अब नजदीक आ रही है. इनमें से एक है BSNL सम्मान प्लान, जो देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है, और इसे लेने की आखिरी तारीख 18 नवंबर तय की गई है. यानी इस खास प्लान का लाभ उठाने के लिए अब केवल 5 दिन बाकी हैं. वहीं दूसरा ऑफर है BSNL दिवाली बोनांजा ऑफर, जिसे ग्राहक 15 नवंबर तक ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन दोनों ऑफर्स की पूरी जानकारी.
SurveyBSNL सम्मान प्लान
दिवाली के अवसर पर BSNL ने सीनियर सिटीजन्स के लिए यह खास सालाना प्लान लॉन्च किया था. यह प्लान खास तौर पर उन नए ग्राहकों के लिए है जिनकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है. कंपनी ने इसे एक किफायती प्रीपेड प्लान के तौर पर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, और कई अन्य सुविधाएं एक ही पैक में मिलती हैं.
इस प्लान की कीमत 1812 रुपये रखी गई है, और इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. यानी यूजर्स पूरे सालभर बिना किसी बाधा के अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं. इसके साथ ही सभी सर्कलों में फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी दी जा रही है. ग्राहकों को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा.
BSNL का यह Samman Plan कम कीमत में लंबी वैलिडिटी और ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान साबित हो रहा है. इसके साथ कंपनी BiTV का एक्सेस भी दे रही है, जिससे यूजर्स को फ्री लाइव टीवी चैनल्स और OTT कंटेंट का आनंद मिलता है. कुल मिलाकर, 1812 रुपये के इस प्लान का अर्थ है कि वरिष्ठ नागरिकों को महीने के हिसाब से केवल 151 रुपये खर्च करने होंगे, जो इसके फायदों को देखते हुए काफी फायदेमंद है.
BSNL दिवाली बोनांजा ऑफर
अब बात करें कंपनी के दूसरे ऑफर की तो BSNL दिवाली बोनांजा ऑफर 15 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक के लिए लागू है. यानी इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अब केवल 2 दिन का समय बचा है. यह 1रुपये का स्पेशल प्लान खास तौर पर नए यूजर्स के लिए पेश किया गया है. इस ऑफर में ग्राहकों को 1 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, रोजाना 2GB डेटा, और 100 फ्री SMS प्रतिदिन की सुविधा मिल रही है.
यह भी पढ़ें: 8.6 की IMDb रेटिंग वाली सीरीज, 10 हफ़्तों से टॉप 10 में जमा रखा है कब्ज़ा, इस ओटीटी पर कर रही ट्रेंड
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile