BSNL का नया ऑफर: इस प्लान में 6000 रुपये की छूट, 1 नहीं 2 नहीं, पूरे 6 महीने तक मिलते रहेंगे फायदे

HIGHLIGHTS

BSNL 1Gbps OTT प्लान पर शुरुआती 6 महीनों तक 1,000 रुपए की छूट.

प्लान के साथ JioHotstar, SonyLIV, ZEE5 और कई प्रीमियम OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त.

ऑफर 15 अगस्त से 13 सितंबर 2025 तक चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध.

BSNL का नया ऑफर: इस प्लान में 6000 रुपये की छूट, 1 नहीं 2 नहीं, पूरे 6 महीने तक मिलते रहेंगे फायदे

अगर आप लंबे समय से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं, तो यह सही मौका है. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने ग्राहकों को 1 Gbps स्पीड प्लान पर 6,000 रुपये की छूट दे रही है. इतनी तेज स्पीड किसी आम इंटरनेट यूजर के लिए जरूरी नहीं होती, बल्कि यह पीजी, ऑफिस और अन्य जगहों पर ज्यादा काम आती है. बीएसएनएल ने यह खास स्वतंत्रता दिवस ऑफर निकाला है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह ऑफर 13 सितंबर 2025 तक चलेगा, यानी ग्राहकों के पास इसे लेने के लिए अच्छा खासा समय है. इसमें आपको 6 महीनों तक लगातार फायदा मिलता रहेगा, जिससे आपकी काफी बचत होगी. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

BSNL 1Gbps प्लान डिस्काउंट

इस ऑफर के तहत बीएसएनएल का फाइबर रूबी ओटीटी (Fiber Ruby OTT) प्लान शामिल है. इस प्लान की सामान्य कीमत 4,799 रुपये प्रति माह है. यह प्लान आम इंटरनेट यूजर्स के लिए महंगा माना जाता है. लेकिन ऑफर पीरियड में ग्राहक इसे पहले छह महीनों तक 1,000 रुपये की छूट के साथ ले सकते हैं. यानी शुरुआती छह महीने यह प्लान 3,799 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा.

इसके साथ ही ग्राहकों को कई प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इनमें JioHotstar Super Plan, Lionsgate, ShemarooMe, Hungama Music और Hungama Play SVOD, SonyLIV Premium, ZEE5 Premium, Voot Select, YuppTV Live और भी कई प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर पूरे देश में उपलब्ध नहीं होगा, बल्कि चुनिंदा सर्कल्स में ही मिलेगा. इच्छुक ग्राहक अधिक जानकारी के लिए बीएसएनएल कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं या फिर नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस में जाकर डिटेल्स ले सकते हैं. यह ऑफर 15 अगस्त 2025 से 13 सितंबर 2025 तक ग्राहकों के लिए लागू रहेगा.

यह भी पढ़ें: क्या ‘गुल्लक’ और क्या ‘दुपहिया’, सबकी ‘बाप’ है ये 9 IMDb वाली वेब सीरीज, हर एपिसोड में गिर-गिर कर हंसेगा पूरा परिवार

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo