बीएसएनएल यूज़र्स के लिए बड़ा तोहफा, आज से इन प्लांस में मिलेंगे डबल बेनिफिट

बीएसएनएल यूज़र्स के लिए बड़ा तोहफा, आज से इन प्लांस में मिलेंगे डबल बेनिफिट
HIGHLIGHTS

BSNL ने खेला नया दांव

आज से बीएसएनएल यूज़र्स को मिलेंगे नए लाभ

फाइबर FTTH ब्रॉडबैंड में मिलेंगे डबल बेनिफिट

BSNL ने कथित तौर से अपने सभी सर्कल में फाइबर FTTH ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव की घोषणा की है। इसमें 500GB CUL (Rs. 777 Plan), Super Star 300 (Rs. 779 Plan), 600GB CUL (Rs. 849 Plan), Super Star 500 (Rs. 949 Plan), 750GB CUL (Rs. 1,277 Plan) आदि प्लांस शामिल हैं जो कि पूर भारत में भारत फाइबर सर्विस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। इन प्लांस में से कुछ के नाम बदल दिए गए हैं तो कुछ के बेनेफिट्स में बदलाव किए गए हैं। बीएसएनएल आज से इन बदलावों को लागू करने वाली है।

Kerala Telecom ने सबसे पहले इसकी जानकारी साझा की थी जिसकी रिपोर्ट से पता चला है कि BSNL ने अपने 500GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान का नाम बदल कर Fibre TB कर दिया है। इस प्लान में 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 1,000 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है। मौजूदा समय में इस प्लान में 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 500 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 5Mbps हो जाती है। प्लान कि कीमत 777 रूपये ही है। इसके अलावा Super Star 300 प्लान की कीमत 779 रुपये प्रति माह है। अब इस प्लान का नाम Super Star-1 कर दिया गया है। नए प्लान में आपको 100Mbps की डाउनलोड स्पीड में 1,000 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिसमें अभी 300 जीबी डाटा मिल रहा है।

इसी तरह 600GB CUL प्लान का नाम बदल कर Fibre Value Plus कर दिया गया है। इसमें 1,500 जीबी डाटा 150Mbps स्पीड पर मिलेगा। वर्तमान में 600 जीबी डाटा 100Mbps की स्पीड मिलती है। FUP लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 10Mbps हो जाएगी। प्लान की कीमत प्रति माह के लिए 849 रूपये है। बात करें Super Star 500 प्लान की तो इसका नाम अब Super Star-2 किया जाने वाला है, इसमें 2,000जीबी डाटा 150Mbps की स्पीड पर मिलेगा। मौजूदा समय में इस प्लान में 100Mbps की स्पीड में 500 जीबी डाटा मिलता है और इसकी कीमत 949 रूपये प्रति माह है।

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि 750GB CULभारत फाइबर प्लान का नाम बदलकर Fibre Premium Plus कर दिया जाएगा। इस प्लान में नाम के अलावा और कोई बेनिफ़िट नहीं बदल रहा है। प्लान की कीमत Rs 1277 है और FUP लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 15Mbps हो जाएगी। नया फाइबर सिल्वर प्लान 33GB CUL की जगह लेगा। इस प्लान की कीमत 1,999 रुपये प्रति माह है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo