ये हैं BSNL के बेहद सस्ते में आने वाले Recharge Plan, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा करते हैं ऑफर

ये हैं BSNL के बेहद सस्ते में आने वाले Recharge Plan, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा करते हैं ऑफर
HIGHLIGHTS

क्या आपको अभी तक बीएसएनएल (BSNL) की ओर से पेश किये गए सभी प्लान्स (Plans) के बारे में जानकारी है?

अगर नहीं है तो हम आपको आज बीएसएनएल (BSNL) के कुछ ऐसे हिडन जेम प्लान्स (Plans) के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में आपने ज्यादा नहीं सुना होगा

आइये जानते है कि आखिर मात्र 18 रुपये की कीमत में बीएसएनएल (BSNL) क्या ऑफर कर रहा है!

अनलिमिटेड (unlimited) डेटा (Data), फ्री/मुफ्त डेटा (Data) (Free Data) और सस्ते डेटा (Data) (Low Cost Data) की बात इन दिनों इतनी अधिक हो रही है कि बाकी चीजों पर लोग ध्यान ही नहीं दे रहे हैं, ऐसा भी कह सकते है कि नजरअंदाज कर रहे हैं, हालाँकि ऐसा भी नहीं है आज भी बाजार में ऐसे ग्राहक हैं जो डेटा (Data) की फ़िक्र न करते हुए बस केवल वॉयस (Voice) प्लान (Plan) पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन केवल वॉयस (Voice) प्लान (Plan) के लिए जाने का यही एकमात्र कारण नहीं है। यह बहुत संभव है कि आपके घर में एक अच्छा ब्रॉडबैंड कनेक्शन हो, और दूसरी तरफ, आपका सेकेंडरी सिम कार्ड आपके डेली डेटा (Data) की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त डेटा (Data) के साथ आता हो। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

यह सब भी कारण हो सकते हैं, जो आपको एक अच्छे वॉयस (Voice) कॉल प्लान (Plan) की ओर आकर्षित करते हैं, मेरे साथ भी अगर आप पूछे तो ऐसा ही है. अब अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो वॉयस (Voice)-केंद्रित प्रीपेड प्लान (Plan) के लिए जाना एक स्मार्ट विकल्प होगा, जो कम या बिना डेटा (Data) के लाभ के साथ आता है साथ ही आपके कुछ पैसे भी बचाता है। अब यहाँ अगर बीएसएनएल (BSNL) की बात की जाए तो आप हम आपको बीएसएनएल (BSNL) के कुछ ऐसे प्लान्स (Plans) के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में पहले आपने कम ही सूना होगा लेकिन बीएसएनएल (BSNL) के यह प्लान्स (Plans) काफी समय से बाजार में हैं, इन्हें बीएसएनएल (BSNL) का छिपा जेम भी कहा जा सकता है, आइये जानते हैं बीएसएनएल (BSNL) के इन बेहद ही कम प्राइस में आने वाले वॉयस (Voice) कॉल प्लान्स (Plans) के बारे में। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

18 रुपये में आने वाला शानदार बीएसएनएल (BSNL) प्लान (Plan) 

अब जब हमने बीएसएनएल (BSNL) के प्लान्स (Plans) के बारे में जानकारी प्राप्त करना शुरू कर दिया है तो आपको बता देते है कि इस कड़ी में पहले प्लान (Plan) के तौर पर मात्र 18 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान (Plan) है। इस प्लान (Plan) में आपको 1GB डेटा (Data) मिलता है, इसके अलावा यह आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) ऑफर (offer) करता है। हालांकि बीएसएनएल (BSNL) के इस रिचार्ज प्लान (Plan) में आपको मात्र 2 दिन की ही वैलिडिटी (validity) मिलती है। हालाँकि अगर आपको ज्यादा वैलिडिटी (validity) चाहिए तो आपके पास कई अन्य ऑप्शन भी हैं। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान

99 रुपये में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) रिचार्ज प्लान (Plan) 

अब अगर बीएसएनएल (BSNL) के इस प्रीपेड प्लान (Plan) की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको सबसे पहले बता देते है कि यह एक STV Plan है, और यह आपको 22 दिनों की वैलिडिटी (validity) के साथ मात्र अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) ही ऑफर (offer) करता है। हालाँकि इस प्लान (Plan) को लेने पर आपको PRBT का भी इस्तेमाल करने का मौक़ा मिलने वाला है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

118 रुपये के कीमत में आने वाला बीएसएनएल (BSNL) का रिचार्ज प्लान (Plan) 

इस प्लान (Plan) में आपको बीएसएनएल (BSNL) की ओर से 26 दिनों की वैलिडिटी (validity) दी जा रही है, और इसके अलावा आपको इसमें अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा डेली 0.5GB डेटा (Data) भी ऑफर (offer) किया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस प्लान (Plan) में भी आपको ज्यादा कॉलिंग (Calling) का ही लाभ मिल रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान (Plan) में आपको 100 SMS भी डेली मिलते हैं, साथ ही आपको PRBT को भी फ्री में इस्तेमाल करने का मौक़ा मिलता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान

147 रुपये में आने वाला BSNL का STV Plan

इस प्लान (Plan) में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी (validity) मिल रही है, साथ ही आपको इस प्लान (Plan) में अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) के अलावा 10GB डेटा (Data) भी ऑफर (offer) किया जा रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान (Plan) में आपको बीएसएनएल (BSNL) ट्यून्स भी मिल रही हैं। इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान

319 रुपये का बीएसएनएल (BSNL) STV Plan

इस प्लान (Plan) में बीएसएनएल (BSNL) की ओर से आपको 75 दिनों की वैलिडिटी (validity) ऑफर (offer) की जा रही है, साथ ही आपको अनलिमिटेड (unlimited) कॉलिंग (Calling) भी ऑफर (offer) की जा रही है। हालाँकि इस प्लान (Plan) में आपको डेटा (Data) के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता है, इस प्लान (Plan) में आपको मात्र कॉलिंग (Calling) ही ऑफर (offer) की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Covid-19 Vaccine Certificate करना चाहते हैं डाउनलोड, WhatsApp से भी हो जायेगा ये काम

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo