HIGHLIGHTS
इसके साथ ही BSNL कुछ टॉक-टाइम ऑफर्स भी लेकर आया है.
होली के मौके पर BSNL ने एक नया प्रमोशनल ऑफर पेश किया है. इस नए ऑफर को होली ऑफर का नाम दिया गया है. इस नए ऑफर के तहत BSNL भारत भर में मौजूद अपने यूज़र्स को ज्यादा 3G डाटा दे रहा है.
SurveyBSNL अपने मौजूदा Rs. 156, Rs. 198, Rs. 292, और Rs. 549 की कीमत वाले रिचार्ज पर ज्यादा डाटा दे रहा है. BSNL अपने Rs. 156 की कीमत वाले पैक पर अब 10 दिनों के लिए 4GB 3G डाटा दे रहा है. वहीँ Rs. 198 की कीमत वाले पैक पर BSNL 28 दिनों के लिए 7GB डाटा दे रहा है. अब Rs. 292 की कीमत वाले पैक पर 14 GB 3G डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है. वहीँ Rs. 549 की कीमत वाले रिचार्ज पर अब 30 GB 3G डाटा 30 दिनों के लिए मिल रहा है.
इसके साथ ही BSNL कुछ टॉक-टाइम ऑफर्स भी लेकर आया है. BSNL होली ऑफर के तहत Rs. 190 में 220 की टॉक -टाइम वैल्यू दे रहा है, वहीँ Rs. 490 की कीमत में 600 की टॉक-टाइम वैल्यू मिल रही है.