BSNL का 200Mbps Plan अब इन शहरों में भी होगा उपलब्ध, जानिये सबकुछ

BSNL का 200Mbps Plan अब इन शहरों में भी होगा उपलब्ध, जानिये सबकुछ
HIGHLIGHTS

BSNL के नए नए ऑफर से इस सर्कल के यूजर्स को बड़ा फायदा होगा

बीएसएनएल ने अपने इस प्लान को एक बार सर्कल में बंद कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से इसे इस सर्कल में पेशब किया गया है

बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए नए नए प्लान्स को लाता रहता है, ये नया कदम भी इसी रणनीति का एक हिस्सा है

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की ओर से उसके 200Mbps Plan को एक बार फिर से एक नए नाम के साथ तेलंगाना सर्कल में लॉन्च कर दिया है, बीएसएनएल के इस प्लान को यहाँ Fibro Combo ULD 1999 CS55 प्लान के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस प्लान के एक बार फिर से लॉन्च किये जाने के बारे में सबसे पहले टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट से सामने आया है। आपको बता देते हैं कि इस प्लान को यानी 200Mbps प्लान को BSNL की ओर से उसके तेलंगाना और चेन्नई सर्कल में जनवरी में लॉन्च किया गया था।

हालाँकि यह प्लान इसके पहले भी एक बार नए सर्कल में पेश किया जा चुका है, इस प्लान को तमिलनाडू और पोंडिचेरी सर्कलों में पहले पेश किया जा चुका है, इसके बाद इसे जहां यह सबसे पहले सामने आये थे, यानी तेलंगाना और चेन्नई सर्कलों में बंद कर दिया गया था। हालाँकि अब एक बार फिर से इस प्लान को यानी बीएसएनएल के 200Mbps Plan तेलंगाना सर्कल में एक बार फिर से 19 अक्टूबर, 2020 तक के लिए पेश कर दिया गया है। 

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में बीएसएनएल की ओर से उसके यूजर्स के लिए 31 अगस्त एक बढ़िया ऑफर की भी घोषणा की है। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL (बीएसएनएल) की ओर से कंपनी के 6 पैसा कैशबैक प्रमोशनल ऑफर को 31 अगस्त 2020 तक बढ़ा दिया है, यह ऑफ़र टेलीकॉम कंपनी के लैंडलाइन यूजर्स के लिए बाजार में आया था। आपको बता देते है कि इस बात की जानकारी बीएसएनएल के तमिलनाडू ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट करके दी गई है। इस ट्विट में यह जानकारी मिल रही है कि इस ऑफर को 6 अगस्त 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

अभी जुलाई महीने की शुरुआत में ही इस ऑफर को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया था, लेकिन इसके बाद अब इस ऑफर को इस लास्ट डेट के आने से पहले ही एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। आपको बता देते हैं कि अभी 31 जुलाई आने में कुछ दिन बाकी है लेकिन इसके पहले ही इस ऑफर को एक महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है, इसका मतलब है कि अब यह ऑफर आगे बढ़ने तक 31 अगस्त 2020 तक मान्य रहने वाला है। आपको बता देते हैं कि इस ऑफर को 31 दिसम्बर 2019 के बाद से लगातार बढ़ाया जा रहा है। 

आपको बता देते हैं कि इस ऑफर को पिछले साल बीएसएनएल की ओर से लॉन्च किया गया था, ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि रिलायंस जियो की ओर से एक कदम इस समय उठाया गया था, जिसमें वह ऑफ-नेट कॉलिंग पर इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज लिया जाना शुरू किया गया था। 

इस ऑफर में अगर बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहक 5 मिनट के लिए किसी से बात करते हैं तो उन्हें कैशबैक के तौर पर 6 पैसा दिया जाता है. इसके अलावा इस कैशबैक की मैक्सिमम लिमिट Rs 50 है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ACT<space><STDCODE-TELNO><space>6PAISA लिखकर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 0947805334 पर भेजना होगा. जिसके बाद आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

Note: बीएसएनएल के अन्य प्रीपेड प्लान्स के बारे में यहाँ जानें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo