17 हजार रुपए के बेनिफिट एकदम फ्री, प्रीमियम OTTs का एक्सेस भी! Airtel के इस प्लान के आगे Jio ने भी ‘टेके घुटने’
जियो आमतौर पर कम दाम में बेहतर बेनिफिट्स देने के लिए मशहूर है.
लेकिन एयरटेल ने ऐसा प्लान उतारा है जो जियो से करीब 70 रुपये सस्ता है.
यह प्लान साथ Netflix और ZEE5 प्रीमियम का एक्सेस भी देता है.
जियो और एयरटेल अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए शानदार रिचार्ज प्लान पेश करते रहते हैं. जियो आमतौर पर कम दाम में बेहतर बेनिफिट्स देने के लिए मशहूर है, लेकिन एयरटेल भी अब पीछे नहीं है. एयरटेल ने ऐसा प्लान उतारा है जो जियो से करीब 70 रुपये सस्ता है और इसके साथ Netflix और ZEE5 प्रीमियम का एक्सेस भी देता है. यहां बात हो रही है एयरटेल के 1729 रुपये वाले प्रीपेड पैक की, जिसकी सबसे खास बात है कि यह 17 हजार रुपये की कीमत वाले Perplexity Pro AI का एक्सेस भी फ्री में ऑफर करता है. वहीं जियो का इसी कीमत वाला पैक ज्यादा डेटा बेनिफिट्स और कई अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है. आइए दोनों प्लान्स की पूरी डिटेल्स जानते हैं.
Surveyएयरटेल का 1729 रुपए वाला प्लान
एयरटेल का 1729 रुपये वाला प्रीपेड पैक 84 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इसमें रोजाना 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी शामिल है. कंपनी अपने यूज़र्स को इसमें नेटफ्लिक्स बेसिक का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इतना ही नहीं, पैक के साथ ज़ी5 प्रीमियम और जियो हॉटस्टार सुपर का एक्सेस भी मुफ्त मिलता है. इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
जियो का 1799 रुपए वाला प्लान
अब अगर जियो के 1799 रुपये वाले प्लान पर नजर डालें तो यह भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूज़र्स को रोजाना 3GB डेटा मिलता है, जबकि 5G सर्विस वाले ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी शामिल है. रोजाना 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा इस पैक का हिस्सा है. कंटेंट बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स बेसिक और जियो हॉटस्टार का एक्सेस दिया जा रहा है.
इसके साथ ही जियो इस पैक में अपने ग्राहकों को जियो टीवी का एक्सेस भी देता है, जहां यूज़र्स लाइव चैनल्स और शोज़ का मज़ा ले सकते हैं. इतना ही नहीं, इस प्रीपेड पैक के साथ जियो एआई क्लाउड पर 50GB स्टोरेज भी उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी जहां एयरटेल का पैक मनोरंजन ऐप्स और AI एक्सेस पर ज्यादा जोर देता है, वहीं जियो का पैक ज्यादा डेटा, 5G सुविधा और क्लाउड स्टोरेज पर फोकस करता है. दोनों ही प्लान्स अलग-अलग ज़रूरतों वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑप्शन बनकर सामने आते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile