Airtel के इन रिचार्ज प्लांस के आगे Jio भी भरता है पानी, लेकिन दोनों में से आपके लिए कौन सा वाला रहेगा बेस्ट?
एयरटेल के जिन दो प्रीपेड प्लांस पर आज हम बात करने वाले हैं वो 489 रुपए और 548 रुपए वाले प्लांस हैं।
ये एयरटेल के किफायती वैलिडीटी-फोकस्ड प्लांस हैं।
इन दोनों प्लांस की कीमतों का अंतर तो छोटा सा है, लेकिन फिर वैलीडिटी का अंतर भी कुछ खास बड़ा नहीं है।
भारत के दूसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel ने हाल ही में नए वॉइस और SMS-ओनली वाउचर्स पेश किए थे। उसी के साथ कंपनी ने अपने कुछ प्रीपेड प्लांस में बदलाव भी किए थे। एयरटेल के जिन दो प्रीपेड प्लांस पर आज हम बात करने वाले हैं वो 489 रुपए और 548 रुपए वाले प्लांस हैं। ये एयरटेल के किफायती वैलिडीटी-फोकस्ड प्लांस हैं। 489 रुपए वाला प्लान हर तरह से 548 रुपए वाले प्लान से सस्ता है, यहाँ तक कि रोज़ के औसत खर्च के आधार पर भी। आइए मैं आपको समझाती हूं कैसे, चलिए इन दोनों प्लांस के बेनेफिट्स से शुरू करते हैं।
Airtel का 489 रुपए वाला प्लान
एयरटेल का 489 रुपए वाला प्लान 77 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 600 SMS और 6GB डेटा के साथ आता है। इसके अतिरिक्त लाभ 3 महीनों के लिए फ्री हैलोट्यून्स और अपोलो 24|7 सर्कल सब्स्क्रिप्शन हैं।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 के लॉन्च से पहले ही जान लें ये 5 खास फीचर और इंडिया प्राइस, खरीदने से पहले ही जाएगी बड़ी मदद
Airtel का 548 रुपए वाला प्लान
एयरटेल का 548 रुपए वाला प्लान 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 900 एसएमएस और 7GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के एक्स्ट्रा बेनेफिट्स में भी 3 महीनों के लिए फ्री हैलोट्यून्स और अपोलो 24|7 सर्कल सब्स्क्रिप्शन शामिल है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
तो 489 रुपए वाला प्लान सस्ता कैसे है? सबसे पहले तो कीमत के आधार पर जाहिर है कि 489 रुपए वाले प्लान की रकम 548 रुपए वाले से कम है। जहां तक रोज़ के औसत खर्च की बात है, तो 489 रुपए वाला प्लान 6.35 रुपए का पड़ता है, जबकि 548 रुपए वाला प्लान 6.52 रुपए का पड़ता है।
तो कुल मिलाकर, लंबे समय के लिए 489 रुपए वाले प्लान का इस्तेमाल करना सस्ता पड़ेगा, खासकर अगर आप अभी रिचार्ज करने वाले हैं। हालांकि, आप इसे इस तरह भी देख सकते हैं कि 548 रुपए वाले प्लान के साथ आप ज्यादा लंबे समय तक टेंशन फ्री रह सकते हैं और जल्दी से अगले रिचार्ज के लिए परेशान होने की भी जरूरत नहीं।
इन दोनों प्लांस की कीमतों का अंतर तो छोटा सा है, लेकिन फिर वैलीडिटी का अंतर भी कुछ खास बड़ा नहीं है। वहीं डेटा भी दोनों प्लांस के साथ लगभग एक जैस है। तो यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि कौन सा प्लान बेस्ट है, लेकिन अगर आप एक सस्ता प्लान चाहते हैं, तो बेशक 489 रुपए वाला प्लान बेहतर है।
यह भी पढ़ें: Airtel का ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान है दमदार, फ्री मिलेगा Netflix का एक्सेस, बिना झंझट के देख पाएंगे Khakee 2
इन प्लांस के आगे Jio भी भरता है पानी
एयरटेल के 489 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसके आगे Jio का 448 रुपए वाला प्लान भी पीछे रह जाता है, क्योंकि जियो का प्लान केवल कॉल और एसएमएस वाला प्लान है। यानि केवल 41 रुपए के अंतर में एयरटेल आपको डेटा भी दे रहा है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile