HIGHLIGHTS
अब भारतीय बाज़ार में डाटा और वोइस कॉल्स का रेट काफी कम हो गया है.
एयरटेल ने बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है. इस नए प्लान की कीमत Rs 199 है और इसके तहत रोजाना 1GB 4G/3G/2G डाटा मिल रहा है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वोइस कालिंग भी सुविधा भी यूजर को मिल रही है.
Surveyइस प्लान को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है. एयरटेल की साइट के अनुसार, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. हालाँकि इस प्लान के तहत यूजर रोजाना सिर्फ 300 मिनट्स ही और हफ्ते में 1200 मिनट्स कॉल्स कर सकता है.
गौरतलब हो कि, रिलायंस जियो ने बाज़ार में जब से कदम रखा है. तब से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में बहुत बदलाव आया है. भारतीय बाज़ार में डाटा और वोइस कॉल्स का रेट काफी कम हो गया है.
हालाँकि इससे पहले यूजर को डाटा के लिए काफी अधिक कीमत चुकानी पड़ती थी. लेकिन रिलायंस जियो के आने के बाद से अन्य कंपनियों ने भी सस्ता डाटा देना शुरू किया है. एयरटेल का ये नया ऑफर भी इसी के चलते पेश हुआ है.