Airtel की इस धांसू सर्विस पर मिल रही है Rs 7000 तक की छूट, जानिये सबकुछ

HIGHLIGHTS

Airtel की ओर से उसके 6 महीने या 12 महीने के एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान्स पर लगभग Rs 7000 तक की छूट और डिस्काउंट दिया जा रहा है

इन एयरटेल एक्सट्रीम प्लान्स को 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड के साथ आपको मुहैया कराया जा रहा है

अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो यह एयरटेल बेस्ट प्लान आपके लिए सबसे सही हैं

Airtel की इस धांसू सर्विस पर मिल रही है Rs 7000 तक की छूट, जानिये सबकुछ

Airtel की ओर से उसके 6 महीने या 12 महीने के एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान्स पर लगभग Rs 7000 तक की छूट और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन एयरटेल एक्सट्रीम प्लान्स को 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड के साथ आपको मुहैया कराया जा रहा है। अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो यह एयरटेल बेस्ट प्लान आपके लिए सबसे सही हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

देश में Covid-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग या ऐसा भी कह सकते हैं कि ज्यादातर कंपनियों के लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं। अब ऐसे में कई बार उन्हें ज्यादा बढ़िया स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन चाहिए होता है, क्योंकिं असल में उन्हें ऑफिस में मीटिंग के दौरान विडियो आदि कॉल से जुड़ना पड़ता है। अब ऐसे में अगर आपके पास एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो बात बनती नहीं है बल्कि बिगड़ जाती है। यहीं शुरू होता है एयरटेल का रोल जो आपको अपनी एक्सट्रीम फाइबर सर्विस के तहत 100Mbps और 1Gbps तक की स्पीड दे रहा है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते हैं कि एयरटेल के आपको इस सेवा के तहत ही लगभग 7 हजार रुपये तक की छूट भी दे रहा है। आइये जानते हैं कि आखिर यह छूट आपको कैसे और कौन से प्लान्स के साथ मिल रही है। 

6 महीने वाले प्लान सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट और ऑफर 

आपको बता देते हैं कि एयरटेल की ओर से आपको एक्सट्रीम फाइबर सर्विस के तहत 4 प्लान ऑफर किये जा रहे हैं, आप इनमें से किसी भी प्लान को अपने अनुसार चुन सकते हैं, इन प्लान्स में Rs 799 से शुरू होकर प्लान्स Rs 3,999 के मंथली रेंटल तक जाते हैं। आपको बता देते हैं कि आपको Rs 799 की कीमत में आने वाले बेसिक एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर प्लान में 100Mbps की स्पीड के साथ 150GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालाँकि इसमें आपको एयरटेल थैंक्स के अन्य लाभ के साथ ही एयरटेल एक्सट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है। 

airtel cheapest fiber plans

इसके अलावा अगर अब एयरटेल एक्सट्रीम सर्विस के साथ मिलने वाले अगले प्लान यानी एयरटेल Rs 999 वाले एंटरटेनमेंट प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि आपको इस प्लान में 200Mbps की स्पीड के साथ 300GB ऑफर किया जा रहा है। हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको अमेज़न प्राइम विडियो का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें आपको अन्य कई सुविधा मिल रही हैं। 

अब अगर हम कंपनी यानी एयरटेल के Rs 1499 वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको 500GB डाटा ऑफर किया जा रहा है, इसके साथ ही यह प्लान आपको 300Mbps की स्पीड ऑफर करता है। इसके अलावा अगर हम इस श्रेणी के अंतिम प्लान यानी Rs 3999 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि यह प्लान आपको 1Gbps की स्पीड ऑफर करता है। साथ ही आपको इसमें डाटा किसी भी लिमिट के साथ नहीं मिल रहा है, अर्थात् आपको इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी आपको इस प्लान में मिल रहा है। 

हालाँकि आपको यहाँ याद दिला देते है कि अगर आपको छूट के अथ एयरटेल के इन प्लान्स को लेना है तो आपको कम से कम इन्हें 6 महीने के लिए सब्सक्राइबर करना होगा। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको मंथली रेंटल पर 7.5 प्रतिशत की छूट मिलने वाली है, जो लगभग Rs 360 से लेकर Rs 1800 के आसपास तक होती है। अर्थात् आप इन प्लान्स में इतनी छूट प्राप्त कर सकते हैं। 

airtel cheapest fiber plans

12 महीने वाले सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट और ऑफर 

अब आपको बता देते हैं कि अगर आप कंपनी की ओर से इन्हीं प्लान्स को 12 महीने के लिए यानी एक साल के लिए लेते हैं तो आपको इनपर 15 फीसदी की छूट मिलने वाली है। जो लगभग क्रमश: Rs 1438, Rs 1798, Rs 2698 और 7198 होती है। अर्थात् इन प्लान्स में अगर आप बेसिक प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, या इसके अलावा आप एंटरटेनमेंट प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं, या इसके अलवा आप प्रीमियम प्लान ले रहे हैं, हालाँकि अगर अंत में आप VIP प्लान ले रहे हैं तो आपको Rs 7198 तक की छूट मिलने वाली है।    

नोट: एयरटेल के अन्य प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानें यहाँ!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo