देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने बुधवार को यह घोषणा की है कि वह 10GB डाटा महज़ Rs. 249 में देगी. ये सेवा एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 4G सेवा को पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे हैं.
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने बुधवार को यह घोषणा की है कि वह 10GB डाटा महज़ Rs. 249 में देगी. ये सेवा एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 4G सेवा को पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब एयरटेल का 1GB डाटा आपको महज़ Rs. 25 में मिलेगा यानी यह रिलायंस जिओ से आधा है क्योंकि रिलायंस जिओ ने इसके लॉन्च के समय कहा था कि वह इस सेवा को महज़ Rs. 50 1GB के हिसाब से यूजर्स को नेट देगी.
बता दें कि इस सेवा को एयरटेल ने बुधवार को गुजरात में पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी 4G ऑफर की घोषणा की है. आपको बता दें कि एयरटेल महज़ Rs. 249 में आपको 10GB 4G डाटा दे रहा है. आपको पूरी प्रक्रिया अगर बताएं तो आपको Rs. 249 में 1GB डाटा मिलेगा और इसके बाद जब एयरटेल से अपने अन्य यानी 9GB डाटा की मांग करेंगे रो आपको यह भी मिल जाएगा. इसके लिए आपको 4G ऑफर लिखकर 52141 पर SMS करना होगा और आपको ये अतिरिक्त 9GB डाटा मिल जाएगा. तो कुलमिलाकर आपको Rs. 249 में 10GB 4G डाटा मिलेगा.
इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ समय पहले देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी वोडाफ़ोन ने भी कुछ ऐसा ही प्लान पेश किया था.