Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, जल्द कंपनी बढ़ा सकती है टैरिफ प्लान्स की कीमत, जल्दी से ले लें ये सस्ते प्लान

Airtel यूजर्स के लिए बुरी खबर, जल्द कंपनी बढ़ा सकती है टैरिफ प्लान्स की कीमत, जल्दी से ले लें ये सस्ते प्लान
HIGHLIGHTS

एयरटेल (Airtel) जल्द बढ़ा सकता अपने टैरिफ प्लान्स के दाम

अभी तक एयरटेल के पास 49 रुपये वाला प्लान था, हालाँकि इसे हाल ही में बंद करके 79 रुपये वाले प्लान को पेश किया गया था

सामने आ रहा है कि एयरटेल का अब बेस प्लान 99 रुपये से शुरू होगा

एयरटेल (Airtel) जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले महीने प्लान के बेस टैरिफ को 49 रुपये से बढ़ाकर 79 रुपये कर, टैरिफ बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू की थी। कंपनी के मुताबिक इन टैरिफ में अब और बढ़ोतरी होने की संभावना है और बेस प्लान को और बढ़ाकर 99 रुपये किया जा सकता है। कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी कब टैरिफ बढ़ाएगी, यह बाजार की ताकतों पर निर्भर करेगी। सोमवार को कंपनी के निवेशक कॉल के दौरान मित्तल ने दोहराया कि टेल्को टैरिफ बढ़ाने से नहीं कतराएगा। यह भी पढ़ें: Rs 50 से भी कम में ये Prepaid प्लान क्या कर रहे हैं ऑफर: एयरटेल, वोडाफोन और जियो के सस्ते प्लांस

इन Airtel प्लान्स को अभी भी ख़रीदा जा सकता है सस्ते में 

Airtel के 79 रुपये के प्लान में क्या मिलता है

टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel (एयरटेल) ने कहा, “इस एंट्री-लेवल रिचार्ज पर एयरटेल के ग्राहक अब अपने अकाउंट बैलेंस की चिंता किए बिना लंबे समय तक एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं।” तो, कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज प्लान से शुरू होते हैं। यह 200MB डेटा और 64 रुपये का टॉकटाइम आपको प्रदान करता है। इसके अलावा एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे बड़े झकास प्लान! सिर्फ एक रिचार्ज पर देते हैं 2GB और 3GB डेली डेटा

Airtel 199 रुपये वाला शानदार प्लान (Airtel Rs 199 Plan)

एयरटेल (Airtel) के इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है। इस प्लान में कुल 24GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में असीमित कॉलिंग (Unlimited Calling) के लाभ भी मिलते हैं। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी दे रहे हैं। इस प्लान का एक अतिरिक्त लाभ Amazon Prime Video Mobile Edition, Wynk Music, Hello Tunes, Airtel XStream प्लेटफॉर्म की मुफ्त सदस्यता है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

हालाँकि इसके अलावा एयरटेल (Airtel) 149 रुपये का प्रीपेड प्लान भी दे रही है। इस प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में कुल 56GB डेटा मिलता है। असीमित कॉलिंग के लाभ के साथ। साथ ही रोजाना 300 फ्री एसएमएस भी दे रहे हैं। इस प्लान का एक अतिरिक्त लाभ Amazon Prime Video Mobile Edition, Wynk Music, Hello Tunes, Airtel XStream प्लेटफॉर्म की मुफ्त सदस्यता है। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

भारती एयरटेल 249 प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan)

  • यह प्रीपेड प्लान कुल 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डेटा ऑफर करता है। टोटल डेटा मैच पूरी वैलिडिटी में 42GB का होगा।
  • FUP लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट 64kbps स्पीड से चलेगा।
  • आपको अनलिमिटेड कॉल का भी फायदा मिलेगा।
  • प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
  • अतिरिक्त लाभ अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक महीने का फ्री ट्रायल भी आपको मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
  • आपको अपोलो 24/7 ऐप का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
  • इस प्लान में एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, हेलो ट्यून्स, विंक म्यूजिक ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • शॉ एकेडमी में भी एक साल का फ्री कोर्स करने की सुविधा होगी।

इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

एयरटेल के लॉन्ग टर्म प्लान्स 

इन प्लांस (plans) की कीमत Rs 2000 से अधिक है और इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS (एसएमएस) के अलावा, Amazon Prime (अमेज़न प्राइम) का फ्री सब्स्क्रिप्शन, Apollo 24×7 Circle का सब्सक्रिप्शन, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, री हैलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक फ्री, शॉ अकैडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स और Rs 100 का fastag cashback (फास्टैग कैशबैक) का लाभ मिलेगा। चलिए जानते हैं इन प्लांस के बारे में… यह भी पढ़ें: नहीं आ रही आपके Account में LPG सब्सिडी तो तुरंत करें ये काम, फौरन आने लगेगा पैसा

airtel long term plan

Airtel Rs 2498 Prepaid Plan

Airtel के इस Plan (प्लान) की अवधि 365 दिनों की है। प्लान में आपको प्रतिदिन 2GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर रोज़ 100 SMS (एसएमएस) का लाभ मिलता है। प्लान में आपको 30 दिनों के लिए अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) का फ्री ट्रायल, 3 महीने का Apollo 24|7 Circle, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूज़िक का फ्री सबक्रिप्शन, एक साल के लिए शॉ एकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स, अनलिमिटेड फ्री हेलोट्यून्स और 100 रुपये का FASTag कैशबैक भी मिलता है। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में पता करना है अपडेट तो सबसे पहले साथ रखें ये डॉकयुमेंट

Airtel Rs 2698 Prepaid Plan     

अगला प्लान Rs 2698 की कीमत में आता है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा, ट्रूली अनलिमिटेड कॉल और रोज़ 100 SMS मिलता है। प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्स्क्रिप्शन, 30 दिनों के लिए Amazon Prime का फ्री ट्रायल, 3 महीने का Apollo 24|7 Circle का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए शॉ एकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स, अनलिमिटेड फ्री हेलोट्यून्स और 100 रुपये का FASTag कैशबैक मिलता है। यह भी पढ़ें: 7 हज़ार रूपये से भी कम में आने वाला यह फोन अब मिल रहा है और भी सस्ता, जानें Flipkart का धांसू ऑफर

Airtel Rs 1498 Prepaid Plan

airtel prepaid plan

Airtel (एयरटेल) के अगले रीचार्ज (recharge) की बात करें तो यह Rs 1498 में आता है। इस प्लान में एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling), 24GB डाटा और 3600 SMS मिलते हैं। प्लान (plan) में 30 दिन के लिए Amazon Prime (अमेज़न प्राइम) का फ्री ट्रायल, Apollo 24|7 Circle का सब्सक्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए शॉ एकेडमी का फ्री ऑनलाइन कोर्स, अनलिमिटेड फ्री हेलोट्यून्स और 100 रुपये का FASTag (फास्टैग) कैशबैक ऑफर किया जाता है। यह भी पढ़ें: BSNL का यह प्लान हर रोज़ ऑफर करता है 1.5GB डाटा और ढेरों लाभ, कीमत Rs 500 से भी कम

Jio (जियो) का 75 रुपये वाला प्लान 

अगर हम जियो (Jio) के इस 75 रुपये की कीमत में आने वाले (JioPhone All in One Plan) की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको जियो (jio) की ओर से 3GB डेटा ऑफर किया जाता है, जो इसकी पूरी वैलिडिटी यानी 28 दिनों के लिए आपको मिलता है। इसका मतलब है कि जियो के इस प्लान में आपको 0.1GB डेटा मिलता है, साथ ही आपको बता देते है कि इस प्लान में आपको Jio की ओर इ 200MB डेटा अलग से भी दिया जाता है। इतना ही नहीं आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग जियो की ओर से दी जा रही है, साथ ही इस प्लान में आपको 50SMS का भी लाभ मिलता है। हालाँकि जियो के सभी प्लान्स के साथ जैसा है। इस प्लान के साथ ही आपको Jio की ओर से उसके सभी कोम्प्लेमेंट्री एप्स का एक्सेस मिलता है। इसे भी पढ़ें: Airtel के बाद अब Vi ने भी उठाया बड़ा कदम, अपने इन यूजर्स के लिए लाया कई ऑफर्स, देखें डिटेल्स

49 रुपये में आने वाले प्रीपेड प्लान को एयरटेल ने किया बंद 

इसके अलावा एयरटेल ने अपने 49 रुपये के एंट्री-लेवल प्रीपेड रिचार्ज को भी बंद कर दिया है। 49 रुपये के एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 38.52 रुपये का टॉकटाइम और 100 एमबी डेटा मिलता था। इस प्लान में एक बार प्रदान किया गया 100MB डेटा समाप्त हो जाने पर, उपयोगकर्ताओं से 0.50 रुपये प्रति एमबी शुल्क लिया जा रहा था। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, हालाँकि सब इसे बंद कर दिया गया है। आपको बता देते है कि इस प्लान को 29 जुलाई से प्रभावी रूप से बंद कर दिया जायेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel और Vi के ये प्रीपेड प्लान आते हैं मात्र इतने रुपये में लेकिन प्रदान करते हैं बिना लिमिट वाला डेटा और कॉलिंग, देखें फुल प्लान

आपको बता देते है कि Airtel, Jio और Vi के कई प्लान्स आते हैं जिनमें आपको किसी भी प्रकार की डेली डेटा लिमिट की कोई समस्या नहीं है, अर्थात् आपको डेटा की कोई टेंशन नहीं होने वाली है। इन प्लान्स में जिनके बारे में हम आपको अभी बताने जा रहे हैं, बिना किसी डेली लिमिट के इंटरनेट को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको Airtel के ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जो आपको 30 दिनों और 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलने वाले हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone-idea ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, मात्र 299 रुपये में डेटा है धमाका ऑफर्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo