आधार यूज़र्स के लिए बड़ी राहत! नए Aadhaar App से घर बैठे करें आधार अपडेट, बिना डॉक्यूमेंट्स हो जाएगा काम
UIDAI ने आखिरकार करोड़ों आधार होल्डर्स को बड़ी राहत देते हुए मोबाइल नंबर अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है. अब यूज़र्स बिना किसी आधार सेंटर जाए, सीधे नए आधार ऐप के जरिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब यह महत्वपूर्ण सेवा पूरी तरह डिजिटल रूप से उपलब्ध कराई गई है.
Surveyअब तक मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना अनिवार्य था. लेकिन नए अपडेट के साथ आधार ऐप के अपडेट सेक्शन में ‘Mobile Number Update’ ऑप्शन एक्टिव नजर आ रहा है. यह बदलाव यूज़र्स के लिए बड़ी सुविधा है, क्योंकि लगभग सभी ऑनलाइन सेवाओं में आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन मोबाइल नंबर पर ही निर्भर करता है.
कैसे काम करती है नई सेवा
UIDAI के अनुसार, अब आधार अपडेट की पूरी प्रक्रिया ऐप के जरिए बेहद आसान हो गई है. इसमें न कोई दस्तावेज़ अपलोड करना जरूरी है और न ही किसी सेंटर पर जाने की जरूरत पड़ती है. पूरा काम कुछ मिनटों में पूरा हो जाता है.
अगर आपके फोन में ऐप मौजूद नहीं है तो पहले इसे इंस्टॉल करके सेटअप करना होगा. सेटअप के तरीका:
- सबसे पहले AADHAAR ऐप को डाउनलोड करें.
- इसके बाद अपना आधार नंबर डाल कर लॉगिन करें.
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को वेरिफाई करें.
- भविष्य में लॉगिन के लिए 6 अंकों का एक PIN बनाएं.
मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें
- 6 डिजिट का PIN भरकर आधार ऐप में साइन इन करें.
- नीचे स्क्रोल करें और ‘Service’ सेक्शन में जाएं, यहां ‘My Aadhaar Update’ चुनें.
- सबसे पहले मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करें.
- आगे बढ़ने से पहले जरूरी जानकारी पढ़कर ‘Continue’ दबाएं.
- अब अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालें और OTP वेरिफाइ करें.
- फिर नया मोबाइल नंबर दर्ज कर के उस पर आए OTP की पुष्टि करें.
- इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन होगा, जिसमें कैमरे की तरफ देखते हुए एक बार आंखें बंद–खोलनी होंगी.
- अंत में 75 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसके बाद अपडेट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अन्य डेमोग्राफिक अपडेट अभी भी पेंडिंग
मोबाइल नंबर के अलावा ऐप में Name Update, Email ID Update, और Address Update के विकल्प भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इन्हें खोलने पर फिलहाल यह मैसेज दिखता है: “This feature is coming soon, it is in development phase!” यानी ये सेवाएं अभी लॉन्च नहीं हुई हैं और माना जा रहा है कि UIDAI इन्हें धीरे-धीरे एक्टिव करेगा.
‘Date of Birth Update’ विकल्प मौजूद नहीं
दिलचस्प बात यह है कि आधार ऐप में जन्मतिथि अपडेट का विकल्प दिखाई ही नहीं देता. अन्य सेवाओं की तरह ‘Coming Soon’ मैसेज भी नहीं दिखता. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि UIDAI इसे बाद में किसी अपडेट के साथ जोड़ सकता है.
बायोमेट्रिक अपडेट ऑफलाइन
ऐप में फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फोटोग्राफ अपडेट जैसी बायोमेट्रिक सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. सुरक्षा कारणों से इन प्रक्रियाओं के लिए आगे भी आधार केंद्र पर फिजिकल वेरिफिकेशन अनिवार्य रहेगा.
आधार सेवाओं में बड़ा बदलाव
कई सालों तक ऑनलाइन सिर्फ एड्रेस अपडेट करना ही संभव था. लेकिन नया आधार ऐप UIDAI के उस विज़न की ओर संकेत करता है, जिसमें बायोमेट्रिक को छोड़कर ज्यादातर डेमोग्राफिक अपडेट ऑनलाइन किए जा सकेंगे. फिलहाल केवल मोबाइल नंबर अपडेट लाइव है, लेकिन बाकी सुविधाएं आने पर आधार यूज़र्स को कहीं ज्यादा लचीलापन और सरलता मिलेगी.
नया आधार ऐप क्या है और कैसे काम करता है?
यह नया ऐप ऑफलाइन वेरिफिकेशन को सुरक्षित, तेज और प्राइवेसी-प्रोटेक्टेड बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. यह यूज़र्स को बिना आधार की फिजिकल कॉपी दिए अपनी पहचान साबित करने की सुविधा देता है.
नए Aadhaar App की प्रमुख खूबियां
- QR कोड और सुरक्षित तरीकों से ऑफलाइन आधार वेरिफिकेशन
- प्राइवेसी कंट्रोल: पूरी या सिलेक्टिव जानकारी साझा करने का विकल्प
- मल्टी-प्रोफाइल सपोर्ट: एक ऐप में पांच परिवार सदस्यों के आधार शामिल
- Proof of Presence: ऑफलाइन फेस वेरिफिकेशन से पहचान की पुष्टि
- बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक विकल्प
- मोबाइल नंबर और पता अपडेट जैसी आसान सुविधाएं
- भविष्य में और डिजिटल पहचान सेवाओं को जोड़ने की तैयारी
यूज़र्स को क्या मिलेगा फायदा?
- आधार की फोटोकॉपी शेयर किए बिना सुरक्षित आईडेंटिटी वेरिफिकेशन
- डेटा शेयरिंग पर पूरा नियंत्रण
- होटलों, ईवेंट्स, सोसाइटी गेट्स आदि पर फ़ास्ट चेक-इन
- परिवार के आधार प्रोफाइल एक ही ऐप में मैनेज करने की सुविधा
- अपडेट प्रक्रिया आसान और सुरक्षित, दुरुपयोग की संभावनाओं में कमी
यह भी पढ़ें: 1000 रुपये में इस कंपनी ने पेश किए अपने दो फोन! बैटरी है धमाल और फीचर हैं कमाल
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile