Airtel ने बेहद सस्ते में लॉन्च किये दो नए कॉम्बो पैक, मात्र Rs 78 से शुरू होती है कीमत

Airtel ने बेहद सस्ते में लॉन्च किये दो नए कॉम्बो पैक, मात्र Rs 78 से शुरू होती है कीमत
HIGHLIGHTS

एयरटेल की ओर से दो नए ऐड-ऑन पैक्स को लॉन्च किया गया है

यह एयरटेल के नए कॉम्बो वाउचर Rs 78 और Rs 248 की कीमत में आते हैं

Bharti Airtel के Rs 248 की कीमत में आने वाले कॉम्बो में आपको 25GB डेटा मिलता है

Airtel ने अपने दो नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है, आपको बता देते है कि एयरटेल के यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स Rs 78 आर Rs 248 की कीमत में लॉन्च किये गए हैं, इसके अलावा इनके साथ बापको Wynk Premium Subscription free में ऑफर किया जा रहा है। हालाँकि आपको यह भी बता देते है कि यह प्रीपेड प्लान्स एयरटेल की ओर से ऐड-ऑन प्लान्स की तरह लॉन्च किये गए हैं। अर्थात् इन दोनों प्लान्स को आप ऐड-ऑन प्लान्स की तरह ही इस्तेमाल में ले सकते हैं। 

78 रुपये में आने वाला प्रीपेड पैक Wynk प्रीमियम सदस्यता के एक महीने के पीरियड के साथ आता है, इसके अलावा अगर एयरटेल के 248 रुपये वाले प्रीपेड पैक की बात की जाए तो यह Wynk प्रीमियम सदस्यता के एक साल के पीरियड के साथ आ रहा है। एयरटेल उपयोगकर्ताओं को सीधे डिजिटल स्टोर में एयरटेल थैंक्स ऐप से Wynk प्रीमियम सदस्यता को अलग से खरीदने की अनुमति देता है।

एयरटेल ने Rs 78 कीमत वाले प्रीपेड प्लान आपके मौजूदा वैधता पैक के समान वैधता के साथ 5GB डेटा प्रदान करता है, और Wynk प्रीमियम सदस्यता का एक महीना भी आपको इसके साथ मिलता है। डेटा टैरिफ FUP के बाद  पोस्ट डेटा का उपयोग प्रति एमबी 50 पैसे के हिसाब से किया जाएगा।

एयरटेल अपने नए Rs  248 की कीमत वाले प्रीपेड प्लान में कुल डेटा लाभ के तौर पर 25GB डेटा प्रदान करता है। 25GB के पूरा होने के बाद, एयरटेल यूजर से 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से शुल्क लेगा। इस डेटा पैक की वैधता आपके मौजूदा पैक वैधता के साथ जुड़ी हुई है और यह Wynk प्रीमियम सदस्यता के एक साल के पीरियड के लिए आता है। इन दोनों ही एयरटेल के लेटेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानकरी OnlyTech की ओर से दी गई थी।

Bharti Airtel भारत की दूसरी टेलीकॉम कंपनी है जिसने अपना Rs 399 का पोस्टपेड प्लान रीइंट्रड्यूस कर दिया है और ऑपरेटर ने कई टेलीकॉम सर्कल में प्लान पेश कर दिया है। टेलीकॉम निर्माता ने पहले अपने Rs 399 के प्लान को लिस्ट में से हटा दिया था और चुनिन्दा सर्कल में ही प्लान पेश कर रहा था। हालांकि, ऑपरेटर ने अपने Rs 399 के पोस्टपेड प्लान को दोबारा लिस्टेड कर दिया है, क्योंकि कंपनी के प्रतिस्पर्धी ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने जियो पोस्टपेड प्लस प्लांस उतारे हैं। एयरटेल के Rs 399 के प्लान की तलना एंट्री-लेवल जियो पोस्टपेड प्लस प्लान से होगी। Reliance Jio के Rs 399 के पोस्टपेड प्लान में 75GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS और OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

एयरटेल के Rs 399 के प्लान को पूरी तरह से नहीं हटाया गया था बल्कि ये कुछ सर्कल में ही पेश किया जा रहा था। Rs 399 के प्लान को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु यूजर्स ने एयरटेल थैंक्स ऐप पर देखा है।

Rs 399 के प्लान में यूजर्स को 40GB 3G/4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। अतिरिक्त बेनेफिट्स में Airtel Xstream Premium का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, इसके आलवा Wynk Music और Shaw Academy का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। यूजर्स को फ्री हैलोट्यून और FASTag ट्रांजेक्शन पर Rs 150 का कैशबैक भी मिलेगा।

हालांकि, यह ध्यान देना होगा कि यूजर्स को Rs 399 के प्लान के साथ एक्सट्रा कनैक्शन जोड़ने का विकल्प नहीं मिलेगा। एयरटेल की वैबसाइट पर दिए दिशा निर्देशों की मानें तो Rs 499 या उससे अधिक के प्लांस पर ही प्राइयोरिटी सर्विस का लाभ मिलेगा। Rs 399 के प्लान में यूजर्स को प्राइयोरिटी सर्विस नहीं मिलेगी।

Note: रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वी यानी वोडाफोन आईडिया के अन्य प्लान्स के बारे में जानें यहाँ!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo
Compare items
  • Water Purifier (0)
  • Vacuum Cleaner (0)
  • Air Purifter (0)
  • Microwave Ovens (0)
  • Chimney (0)
Compare
0