एयरटेल ने भोपाल, रायसेन और विदिशा में लॉन्च की अपनी 4G सेवा

एयरटेल ने भोपाल, रायसेन और विदिशा में लॉन्च की अपनी 4G सेवा
HIGHLIGHTS

अन्य सर्कलों की तरह ही एयरटेल ने मध्य प्रदेश के अन्य सर्कलों में भी FD LTE तकनीकी को 1800Mhz पर रोल आउट करना शुरू किया है.

इंदौर में अपनी 4G सेवा को लॉन्च करने के बाद अब एयरटेल ने इसे भोपाल, रायसेन और विदिशा में भी पेश किया है. आप सेवा को LTE स्मार्टफोंस, Mi-Fi डिवाइस और डोंगल के जरिये चला सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अन्य सर्कलों की तरह ही एयरटेल ने मध्य प्रदेश के अन्य सर्कलों में भी FD LTE तकनीकी को 1800Mhz पर रोल आउट करना शुरू किया है.

इससे पहले की अगर बात करें तो एयरटेल जिओ को टक्कर देने के लिए काफी कुछ कर चुका है. एयरटेल ने कुछ समय पहले यह घोषणा की थी कि वह 10GB डाटा महज़ Rs. 249 में देगी. ये सेवा एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 4G सेवा को पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब एयरटेल का 1GB डाटा आपको महज़ Rs. 25 में मिलेगा यानी यह रिलायंस जिओ से आधा है क्योंकि रिलायंस जिओ ने इसके लॉन्च के समय कहा था कि वह इस सेवा को महज़ Rs. 50 1GB  के हिसाब से यूजर्स को नेट देगी.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि इस सेवा को एयरटेल ने बुधवार को गुजरात में पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी 4G ऑफर की घोषणा की है. आपको बता दें कि एयरटेल महज़ Rs. 249 में आपको 10GB 4G डाटा दे रहा है. आपको पूरी प्रक्रिया अगर बताएं तो आपको Rs. 249 में 1GB डाटा मिलेगा और इसके बाद जब एयरटेल से अपने अन्य यानी 9GB डाटा की मांग करेंगे रो आपको यह भी मिल जाएगा. इसके लिए आपको 4G ऑफर लिखकर 52141 पर SMS करना होगा और आपको ये अतिरिक्त 9GB डाटा मिल जाएगा. तो कुलमिलाकर आपको Rs. 249 में 10GB 4G डाटा मिलेगा.

इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ समय पहले देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी वोडाफ़ोन ने भी कुछ ऐसा ही प्लान पेश किया था.

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप में आया नया कैमरा फीचर: अब फोटो और विडियो पर लिख और ड्रा कर पाएंगे

इसे भी देखें: वोडाफ़ोन की इस पेशकश के बाद क्या जिओ की ओर जायेंगे आप?

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo