Airtel के 5 सुपर से ऊपर प्लान, पांचवां वाला सबसे तगड़ा, कीमत भी किफायती
Bharti Airtel के पास 4 ऐसे प्रीपेड प्लांस हैं जिनकी कीमत 300 रुपए के अंदर है।
इनमें से कोई भी प्लान अनलिमिटेड डेटा या 5G डेटा ऑफर नहीं करता।
199 रुपए वाले प्लान की कीमत हाल ही में 179 रुपए थी और उससे भी पहले 155 रुपए थी।
Bharti Airtel के पास 4 ऐसे प्रीपेड प्लांस हैं जिनकी कीमत 300 रुपए के अंदर है। इन प्लांस को SIM कार्ड एक्टिव रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन प्लांस की कीमत 199 रुपए, 219 रुपए, 249 रुपए और 299 रुपए है। इस टेल्को का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए का है जो यूजर्स को अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने की अनुमति देता है। इनमें से कोई भी प्लान अनलिमिटेड डेटा या 5G डेटा ऑफर नहीं करता। 199 रुपए वाले प्लान की कीमत हाल ही में 179 रुपए थी और उससे भी पहले 155 रुपए थी। आइए इन प्लांस के सभी बेनेफिट्स देखते हैं और समझते हैं कि यूजर्स को इनके साथ क्या मिलता है।
Airtel के 300 रुपए के अंदर वाले रिचार्ज
Airtel का ₹199 प्लान – भारती एयरटेल का 199 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है।
Airtel का ₹219 प्लान – भारती एयरटेल का 219 रुपए का प्लान भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 3GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं। इस प्लान के साथ मिलने वाली सर्विस वैलीडिटी भी 28 दिन है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra पर भारी छूट, सुनहरे ऑफर में मिल रहा 200MP कैमरा फोन, 7 साल तक रहेगा नया का नया
Airtel का ₹249 प्लान – एयरटेल का 249 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS के साथ आता है। इस प्लान में केवल 24 दिनों की सर्विस वैलीडिटी मिलती है। हालांकि, इस प्लान की वैलीडिटी 199 रुपए और 219 रुपए वाले प्लान से कम है, लेकिन यह यूजर्स को कहीं ज्यादा डेटा भी ऑफर करता है।
Airtel का ₹299 प्लान – लिस्ट का आखिरी प्लान 299 रुपए का है। इस प्लान में 1GB डेली डेटा मिलता है। यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और 28 दिनों की सर्विस वैलीडिटी दी जाती है।
इनमें से कोई भी प्लान किसी भी तरह का OTT बेनेफिट ऑफर नहीं करता। ये प्लांस पूरे भारत में यूजर्स के लिए रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप इससे ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं तो आप 301 रुपए वाले प्लान के साथ जा सकते हैं, क्योंकि इस प्लान में JioHotstar का ओटीटी बेनेफिट भी मिलता है। 301 रुपए वाले प्लान की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 1GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें: झिंझोड़ कर रख देगी 2 घंटे 45 मिनट की ये साउथ फिल्म, IMDb पर मिली है 8.7 रेटिंग, इस OTT पर है मौजूद
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile