एयरसेल ने पेश किया नया प्लान, 5GB 3G डाटा सिर्फ Rs.298 में

HIGHLIGHTS

कंपनी ने 15 अगस्त को ‘एयरसेल का आजादी ऑफर’ भी पेश किया था, इसकी कीमत Rs. 123 है.

एयरसेल ने पेश किया नया प्लान, 5GB 3G डाटा सिर्फ Rs.298 में

रिलायंस Jio की वजह से कई टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने मोबाइल इंटरनेट टैरिफ की कीमतों में कमी की है. अब इस दौड़ में एयरसेल भी शामिल हो गया है. एयरसेल ने एक नया डाटा प्लान पेश किया है. इस डाटा प्लान को कंपनी ने कर्नाटक के यूजर्स के लिए पेश किया है. कंपनी के इस नए प्लान के तहत कर्नाटक में मौजूद एयरसेल यूजर्स 5GB और 11GB 3G इंटरनेट डाटा सिर्फ Rs. 298 और Rs. 598 में मिलेगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस पैक के तहत यह डाटा 28 दिनों के लिए वैध होगा. इसके तहत 1 पैसा पर 2 सेकंड के लिए कॉल रेट निर्धारित किया गया है. एयरसेल ने दावा किया है कि, नया डाटा प्लान कंपनी के हाइली कॉस्ट-इफेक्टिव प्रस्ताव का हिस्सा है. इस नए पैक को मार्किट को देखते हुए पेश किया गया है.

कंपनी ने इस 15 अगस्त को ‘एयरसेल का आजादी ऑफर’ Rs. 123 में पेश किया था. इस ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी लोकल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स कर सकते हैं.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo