Airtel ने लाखों यूजर्स को दिया तोहफा, फ्री में दे रहा 100GB Google One स्टोरेज, जानें कैसे करें क्लेम

Airtel ने लाखों यूजर्स को दिया तोहफा, फ्री में दे रहा 100GB Google One स्टोरेज, जानें कैसे करें क्लेम

Airtel ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. Airtel और Google ने मंगलवार को एक साझेदारी की घोषणा की. इससे एयरटेल के ग्राहकों को Google One क्लाउड स्टोरेज सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. यह साझेदारी डिवाइस स्टोरेज की बढ़ती समस्या को हल करने में मदद करेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Airtel के सभी पोस्टपेड और Wi-Fi ग्राहकों को 6 महीने के लिए 100 GB Google One क्लाउड स्टोरेज बिना किसी अतिरिक्त लागत के मिलेगा. कंपनियों के बयान के अनुसार, इस स्टोरेज को 5 अन्य लोगों के साथ शेयर भी किया जा सकता है.

100 GB क्लाउड स्टोरेज एक्टिवेशन की तारीख से पहले 6 महीने तक के लिए मुफ्त होगा. जिससे ग्राहक अपने डेटा का बैकअप ले सकते हैं और क्लाउड स्टोरेज की सुविधा का अनुभव कर सकते हैं. 6 महीने के बाद, जो ग्राहक इस सेवा को जारी रखना चाहेंगे, उनके मासिक बिल में ₹125 प्रति माह की फीस जोड़ी जाएगी. अगर ग्राहक सब्सक्रिप्शन जारी नहीं रखना चाहते हैं तो वे Google One मेंबरशिप कैंसिल कर सकते हैं.

Google, APAC, प्लेटफॉर्म्स एंड डिवाइसेज पार्टनरशिप्स के वाइस प्रेसिडेंट Karen Teo ने कहा कि “हम Airtel के साथ साझेदारी कर भारत में लाखों यूजर्स तक Google One लाने के लिए उत्साहित हैं. हम मिलकर यूजर्स के लिए Google Photos, Drive, Gmail और अन्य सेवाओं में फोटो, वीडियो और महत्वपूर्ण फाइल्स को सुरक्षित रूप से बैकअप करना आसान बनाएंगे.”

आपको बता दें कि यह साझेदारी यूजर्स की बढ़ती डेटा स्टोरेज जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखती है, ताकि ग्राहकों को अपनी कीमती फोटोज, वीडियोज, डॉक्यूमेंट्स, और अन्य डिजिटल कंटेंट को स्टोर करने के लिए बार-बार फाइल्स डिलीट न करनी पड़े या महंगे फिजिकल स्टोरेज डिवाइस न खरीदने पड़ें.

इसके अलावा, Android पर WhatsApp चैट्स का बैकअप Google Account स्टोरेज में होगा, जिससे डिवाइस स्विच करना आसान हो जाएगा. यह क्लाउड स्टोरेज Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के साथ कम्पैटिबल है, जिससे Airtel के सभी ग्राहकों के लिए यह सुविधा सुलभ है.

Google One स्टोरेज के फायदे

100 GB क्लाउड स्टोरेज: Google Photos, Drive, और Gmail में फोटोज, वीडियोज, और फाइल्स स्टोर करने के लिए.

सुरक्षित बैकअप: WhatsApp चैट्स, फोटोज, और फाइल्स का क्लाउड में बैकअप, ताकि डिवाइस खराब होने या नया फोन लेने पर डेटा सुरक्षित रहे.

फैमिली शेयरिंग: 100 GB स्टोरेज को 5 अतिरिक्त लोगों के साथ बिना किसी अतिरिक्त लागत के शेयर करने की सुविधा.

क्रॉस-प्लेटफॉर्म सपोर्ट: Android और iOS दोनों डिवाइसेज पर काम करता है.

ऑफर कैसे क्लेम करें

  • Airtel Thanks App को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें.
    अपने Airtel Postpaid या Xstream Fiber Wi-Fi अकाउंट से लॉग इन करें.
  • Rewards या Benefits सेक्शन में Google One 100 GB ऑफर ढूंढें.
  • Claim बटन पर क्लिक करें और Google One सब्सक्रिप्शन को अपने Google Account से लिंक करें.
  • एक्टिवेशन के बाद, 100 GB स्टोरेज तुरंत उपलब्ध हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Vi ने किया धमाका! लॉन्च किया भारत का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान, कीमत और बेनिफिट्स कर देंगे दंग!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo