तीन महीने बिंदास फ्री चलेगा Netflix, JioHotstar और Prime Video भी, एंटरटेनमेंट का फुल तड़का हैं Jio के ये वाले प्लान
भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में रिलायंस जियो आज सबसे बड़ा यूज़रबेस रखने वाली कंपनी है और यही वजह है कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लगातार आकर्षक प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स पेश करती रहती है. जो ग्राहक सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी मज़ा लेना चाहते हैं, जियो के पास खासतौर पर उन यूजर्स के लिए कुछ खास एंटरटेनमेंट पैक मौजूद हैं. इन प्लान्स में ग्राहकों को Netflix और Amazon Prime जैसे पॉपुलर ओटीटी सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं कि ये प्लान्स कौन से हैं और इनमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
SurveyAmazon Prime वाला Jio प्लान
जियो के पोर्टफोलियो में फिलहाल एक ऐसा प्रीपेड पैक उपलब्ध है जो Amazon Prime Lite का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है. इस प्लान की कीमत 1,029 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की रहती है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इंटरनेट के अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी इसमें शामिल है. सबसे खास बात यह है कि प्राइम लाइट का ऐक्सेस पूरे 84 दिनों तक मिलता है, जिससे ग्राहक बिना अतिरिक्त खर्च किए प्राइम के बेहतरीन कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं.
Netflix वाले Jio प्लान्स
अगर आपका मन Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन लेने का है, तो जियो के पास ऐसे दो विकल्प हैं. पहला प्लान 1,299 रुपये और दूसरा 1,799 रुपये का है. दोनों पैक्स की वैलिडिटी भी 84 दिनों की है और इनमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भेजने का मौका दिया जाता है. फर्क सिर्फ डेटा और Netflix सब्सक्रिप्शन टियर में है.
1,299 रुपये वाले पैक में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है और इसके साथ यूजर्स को Netflix Mobile प्लान दिया जाता है. इस सब्सक्रिप्शन के जरिए आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर नेटफ्लिक्स कंटेंट देख सकते हैं. वहीं, 1,799 रुपये वाला पैक रोजाना 3GB डेटा ऑफर करता है और इसमें Netflix Basic सब्सक्रिप्शन शामिल है. इस प्लान से मोबाइल और टैबलेट के साथ-साथ लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी नेटफ्लिक्स कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है.
अतिरिक्त लाभ
Netflix वाले दोनों पैक्स के साथ जियो यूजर्स को Jio Hotstar Mobile/TV का ऐक्सेस भी 90 दिनों के लिए बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है. इतना ही नहीं, इन तीनों स्पेशल एंटरटेनमेंट प्लान्स पर एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Vivo V40e की कीमत धड़ाम! Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रही 7 हजार की तगड़ी छूट, देखें डील
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile