Vivo V40e की कीमत धड़ाम! Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रही 7 हजार की तगड़ी छूट, देखें डील
Vivo V40e की कीमत पर कंपनी ने बड़ी कटौती कर दी गई है.
साथ ही बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिलेगा.
Flipkart पर यही स्मार्टफोन आपको 4 हजार रुपए तक महंगा मिलेगा.
विवो ने इस साल अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में दो नए V-सीरीज लाइनअप पेश किए थे, जिनमें से एक V50 और दूसरा V60 था. इनकी शुरुआती कीमतें ही 30 हज़ार रुपए के पार जाती हैं, जबकि इनकी पिछली जनरेशन Vivo V40e की कीमत पर कंपनी ने बड़ी कटौती कर दी गई है, जिससे इसके बेस और हाई-एंड दोनों वेरिएंट अब लॉन्च प्राइस की तुलना में हजारों रुपए कम दाम में खरीदे जा सकते हैं. इसके साथ ही बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिलेगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर यही स्मार्टफोन आपको कलर वेरिएंट के आधार पर 4 हजार रुपए तक महंगा मिलेगा, जो फिलहाल अधिकारिक वेबसाइट पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. आइए आपको पूरी डील समझाते हैं.
SurveyVivo V40e डिस्काउंट ऑफर
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में उतारा था. बेस मॉडल की कीमत अब घटकर 24,999 रुपए हो गई है, जिस पर सीधे 4000 रुपए की कटौती की गई है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर 2000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.
साथ ही अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आप इसका फायदा उठाकर भी 1000 रुपए की छूट अलग से पा सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप पूरा पेमेंट एक साथ न करते हुए फोन को किश्तों पर खरीदना चाहते हैं तो यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं जो 8,333 रुपए से शुरू होते हैं. कुल मिलाकर इस ऑफर में आपको 7 हजार रुपए तक की तगड़ी छूट मिल सकती है.
विवो वी40e के स्पेसिफिकेशन्स
विवो वी40e में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2329 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट पर आधारित है और इसमें 8GB रैम मिलती है. स्टोरेज के लिए कंपनी ने इसे दो वेरिएंट – 128GB और 256GB में उतारा है. मिड-रेंज सेगमेंट का यह विवो फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित FunTouchOS 14 यूआई दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस Aura लाइट सपोर्ट के साथ शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. Vivo V40e में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी मौजूद है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile