HIGHLIGHTS
यह टीज़र ZUK के CEO ने शेयर किया है. टीज़र से पता चला है कि यह फ़ोन सैमसंग के Exynos 8890 चिपसेट से लैस होगा.
ZUK Z2 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से कई जानकारियां सामने आई है. अभी हाल ही में लेनोवो के VP ने भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक टीज़र जारी किया था. अब इस फ़ोन के बारे में एक नया टीज़र सामने आया है, यह टीज़र ZUK के CEO ने शेयर किया है. टीज़र से पता चला है कि यह फ़ोन सैमसंग के Exynos 8890 चिपसेट से लैस होगा.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ZUK के CEO ने इस स्मार्टफ़ोन को एक दिन इस्तेमाल करने के बाद इस फ़ोन के प्रोसेसर को “गुड” बताया है. वैसे बता दें कि अभी तक मिज़ू ही ऐसी कंपनी है जो सैमसंग के आलावा सैमसंग के चिपसेट को इस्तेमाल करती है. वैसे उम्मीद है कि Z2 स्मार्टफ़ोन Z2 प्रो के जैसा ही होगा, इस फ़ोन के स्पेक्स भी काफी कुछ Z2 प्रो के जैसे ही होंगे. उम्मीद है कि ZUK Z2 में 4.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.
इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा सिक्योर स्मार्टफ़ोन लॉन्च, VoLTE सपोर्ट से लैस
इसे भी देखें: जल्द ही आईफोन टच आईडी से MAC को कर पाएंगे अनलॉक