ZTE ग्रैंड X मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप से लैस

HIGHLIGHTS

यह 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर), 2GB/16GB मैमोरी के साथ आएगा. इसमें 3400mAh की बैटरी भी दी गई है.

ZTE ग्रैंड X मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप से लैस

ZTE ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन ग्रैंड X मैक्स 2 पेश किया है. फ़िलहाल इस डिवाइस को अमेरिका में पेश किया गया है. यह फ़ोन 6-इंच डिस्प्ले से लैस होने के साथ ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. यह स्मार्टफ़ोन अमेरिका के बाज़ार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन जल्द ही दूसरे देशों के बाज़ारों में भी लॉन्च होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

अगर ZTE ग्रैंड X मैक्स 2 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें एक फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी, साथ ही यह 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर (स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर), 2GB/16GB मैमोरी के साथ आएगा. इसमें 3400mAh की बैटरी भी दी गई है. फ़ोन में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. 

यह फ़ोन 4G सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, इसमें क्विक चार्ज 2.0, USB टाइप-C कनेक्टिविटी भी दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इस फ़ोन की कीमत $200 रखी गई है.

इसे भी देखें: आइटेल ने भारत में लॉन्च किये 6 नए फोंस

इसे भी देखें: भारत में LG G5 की प्री-बुकिंग शुरू, फ्लिप्कार्ट पर लिस्ट, जानें कीमत

सोर्स, इमेज सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo