ZTE Axon 7 स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस

HIGHLIGHTS

इसमें क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 64-बिट प्रोसेसर मौजूद है, यह एड्रेनो 530 GPU के साथ आता है. इसमें 4GB और 6GB की रैम में से चुनने का ऑप्शन भी मिलता है.

ZTE Axon 7 स्मार्टफ़ोन पेश, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ZTE ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन Axon 7 पेश किया है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन को यूरोप के पांच देशों में लॉन्च किया गया है. ZTE Axon 7 स्मार्टफ़ोन का 4GB वर्जन अमेज़न इंडिया पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने चीन में पेश किया गया था. चीन में इसके तीन वर्जन पेश किये गए हैं. 4GB रैम वर्जन जो 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, 4GB रैम वर्जन जो 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और 6GB वर्जन जो 128GB की स्टोरेज के साथ आता है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

ZTE Axon 7 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन का रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. इसमें 2.5D गिलास भी मौजूद है. यह डिस्प्ले गोरिला ग्लास 4 से लैस है. इसमें क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 64-बिट प्रोसेसर मौजूद है, यह एड्रेनो 530 GPU के साथ आता है. इसमें 4GB और 6GB की रैम में से चुनने का ऑप्शन भी मिलता है. साथ ही यह 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसमें 3250mAh की बैटरी भी दी गई है. यह क्विक चार्ज 3.0 के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. 

इसके साथ ही ZTE Axon 7 स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ड्यूल LED फ़्लैश के साथ आता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह 4G LTE, वाई-फाई, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसका साइज़ 151.7×75×7.9mm और वजन 185 ग्राम है.

इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन 3, जेनफ़ोन 3 डीलक्स, जेनफ़ोन 3 अल्ट्रा 12 जुलाई को होंगे सेल के लिए उपलब्ध

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन 4 जुलाई को होगा ओपन सेल में उपलब्ध

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo