जोलो ने खासतौर पर अमेजन के लिए पेश किया 30 दिनों के मनी बैक ऑफर के साथ स्मार्टफोन जोलो एरा 4X

HIGHLIGHTS

ऑनलाइन भारतीय स्मार्ट फोन ब्रांड जोलो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन ‘जोलो एरा 4X’ को पेश किया है, विशेष रूप से अमेजन डॉट इन पर। यह फोन 9 जनवरी से अमेजन डॉट इन पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। यह लॉन्चिंग 30 दिनों के मनी बैक ऑफर के साथ आ रही है।

जोलो ने खासतौर पर अमेजन के लिए पेश किया 30 दिनों के मनी बैक ऑफर के साथ स्मार्टफोन जोलो एरा 4X

ऑनलाइन भारतीय स्मार्ट फोन ब्रांड जोलो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन ‘जोलो एरा 4X’ को पेश किया है, विशेष रूप से अमेजन डॉट इन पर। यह फोन 9 जनवरी से अमेजन डॉट इन  पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। यह लॉन्चिंग 30 दिनों के मनी बैक ऑफर के साथ आ रही है। इस मनी बैक ऑफर के एक भाग के रूप में, यदि खरीदार फोन की परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं हैं, तो उनके पास किसी भी जोलो सर्विस सेंटर में खरीद के 30 दिनों के भीतर हैंडसेट वापस करने और अपने पैसे वापस पाने का विकल्प है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारतीय यूजर्स के लिए अनुकूलित फोन सभी 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है, जिससे यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में संवाद कर सकते हैं। फुल कॉन्फिडेंस के साथ बनाया गया ‘जोलो एरा 4X’  उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो कम लागत पर बेहतरीन तकनीक वाली डिवाइस की तलाश में हैं। श्रृंखला दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में प्रवेश कर रही है – 1 जीबी और 2 जीबी रैम, जिनमें एक्सपेंडल मेमोरी 16 जीबी है। शानदार कीमतों के तहत 1जीबी वैरिएंट के स्मार्ट फोन की कीमत 4,444 रुपए और 2 जीबी वैरिएंट की कीमत 5,555 रुपए है।

जोलो के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा, ‘जोलो की ओर से हमेशा युवा उत्साही लोगों के लिए स्मार्टफोन डिजाइन करने का प्रयास किया गया है। ‘जोलो एरा 4X’  को भी उन्हीं ग्राहकों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। नवीनतम सुविधाओं के साथ हम ग्राहकों के लिए 30 दिनों के मनी बैक विकल्प की गारंटी देते हैं, कोई किसी भी कारण से उत्पाद को पसंद नहीं करता है तो उसे उसका पैसा वापस कर दिया जाएगा। हमें हमारे इन-हाउस डिजाइन की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है, इसलिए हम हमारे प्रोडक्ट की गुणवत्ता और अनुभव को लेकर आश्वस्त हैं। हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार पर भी काम कर रहे हैं और निकट भविष्य में अधिक डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे ताकि हमारे उत्पादों को बड़ी ऑडियंस के लिए उपलब्ध कराया जा सके। डिजाइन से लेकर उत्पाद मूल्य श्रृंखला, आपूर्ति श्रृंखला से लेकर निर्माण तक हमारा शुरुआत से अंत तक का नियंत्रण हमें अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रासंगिक और लीक से हटकर उत्पादों के निर्माण में सक्षम बनाता है।’

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, अमेजन इंडिया में कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर नूर पटेल ने कहा ‘हम अमेजन डॉट इन पर ‘जोलो एरा 4X’ के विशेष लॉन्च की घोषणा करने करते हुए उत्साहित हैं। इस साझेदारी के साथ, हम स्मार्टफोन श्रेणी में एक मजबूत पोर्टफोलियो का निर्माण करना जारी रखे हुए हैं जो ग्राहकों को एक विस्तृत चॉइस, शानदार मूल्य सहित तेज और विश्वसनीय डोरस्टेप डिलीवरी प्रदान करता है, जिससे अमेजन डॉट इन पर खरीदारी करना एक सुखद अनुभव बन जाता है।’

‘जोलो एरा 4X’ सीरीज 2.5 डी कर्व पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.45 इंच $ फुल-लेमिनेशन डिस्प्ले के साथ स्मार्ट फोन का लुत्फ देती है। यह 8.6mm मोटाई के साथ अपनी श्रेणी में सबसे स्लीक स्मार्टफोन है। ‘जोलो एरा 4X’ 2जीबी वैरिएंट एक अतिरिक्त फेस अनलॉकिंग सुविधा के साथ आता है, जो यूजर्स को एक कंर्फोटेबल फोन अनलॉक एक्सपीरिंयस देती है। इन-सेल एलटीपीएस तकनीक के कारण, ‘जोलो एरा 4X’ श्रृंखला के मोबाइल उद्योग के अग्रणी बेजल के साथ एम्बेडेड हैं।

अपने एन्हांस्ड बोकेह मोड के साथ, फोन 8 एमपी ऑटोफोकस रियर कैमरा, 5एमपी फ्रंट कैमरा (स्क्रीन और एलईडी फ्लैश के साथ) के साथ आता है, जो बेहतरीन छवियों के साथ हाईएंड कैमरा अनुभव प्रदान करता है। ‘जोलो एरा 4X’ गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। बेजोड़ अनुभव के साथ उपभोक्ता की सुविधा के लिए, ‘जोलो एरा 4X’ सीरीज को क्रमशः एंड्रॉइड ओरियो (गो एडिशन) और एंड्रॉइड 8.1 ओरियो, 1जीबी और 2जीबी रैम के साथ लैस किया गया है।

3000 एमएएच की बैटरी फोन के समग्र प्रदर्शन को बढ़ाती है जो एक बार चार्ज करने के साथ 1.5 दिनों तक चलती है। डिवाइस 1.5गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 1जीबी/ 2जीबी रैम और 16जीबी एक्सपेंडेबल रोम के साथ आता है, जिससे उपभोक्ताओं को संगीत, वीडियो, चित्र, एप्लिकेशन और अन्य डेटा के लिए पर्याप्त स्टोरेज हासिल होता है।

‘जोलो एरा 4X’ 1जीबी और 2जीबी की लॉन्चिंग जोलो के आगामी लॉन्च की एक बानगी है, क्योंकि कंपनी की योजना अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को 3जीबी वैरिएंट के साथ विस्तारित करने की है, जो आने वाले महीनों में विशेष सुविधाओं से लैस होकर आएगा।

अपने यूजर्स के लिए रोमांचक ऑफर लाने के लिए जोलो ने जिओ के साथ भी साझेदारी की है। इस ऑफर के तहत जिओ यूजर्स को 1200 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 50जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। जिस क्षण ग्राहक 198/299 रुपए का रिचार्ज करवाएगा, 50 के 24 वाउचर प्रत्येक ग्राहक के माईजिओ खाते में जमा हो जाएंगे। इन कैशबैक वाउचर्स को एक-एक करके माईजिओ एप के माध्यम से 198 और 299 के रिचार्ज के साथ आगे से आगे भुनाया जा सकेगा। इसके अलावा, 198/299 रुपए का रिचार्ज करने पर, उपयोगकर्ता के माईजिओ खाते में 5जीबी अतिरिक्त डेटा वाउचर भी जमा होंगे।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo