Xiaomi ने फेसबुक पर Huawei के नए मोबाइल फोन P30 सीरीज को किया ट्रोल

HIGHLIGHTS

Apple और सैमसंग के स्मार्टफोंस को लॉन्च के बाद सोशल में मीडिया पर ट्रोल करने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अब ऐसा ही कुछ अभी हाल ही में Huawei की ओर से लॉन्च किये गए Huawei P30 सीरीज के साथ किया है।

Xiaomi ने फेसबुक पर Huawei के नए मोबाइल फोन P30 सीरीज को किया ट्रोल

Apple और सैमसंग के स्मार्टफोंस को लॉन्च के बाद सोशल में मीडिया पर ट्रोल करने के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अब ऐसा ही कुछ अभी हाल ही में Huawei की ओर से लॉन्च किये गए Huawei P30 सीरीज के साथ किया है। अभी हाल ही में Huawei की ओर से Huawei P30 और P30 Pro मोबाइल फोंस को लॉन्च किया था। इसी लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग एक स्क्रीनशॉट फेसबुक पर Xiaomi की ओर से शेयर की गई है, यह इवेंट पेरिस में हुआ था। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यहाँ इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया है कि, क्या असल में इसकी जरूरत थी? अर्थात् Xiaomi ने ऐसा कहा है कि स्मार्टफोंस की कीमत की तुलना करना जरुरी था। असल में यहाँ ऐसा दिखाया गया था कि Xiaomi Mi 9 को 499 यूरो में सेल किया जा रहा है, जबकि Huawei की ओर से P30 मोबाइल फोन 799 यूरो में लॉन्च किया गया है। 

Huawei P30 और P30 Pro मोबाइल फोंस को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। P30 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जबकि P30 Pro को 6.47 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और दोनों ही डिस्प्ले 2340×1080 पिक्सल का HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए दोनों स्मार्टफोंस छोटे ड्यूड्रॉप नौच के साथ आते हैं।

दोनों फोंस को Huawei के लेटेस्ट Kirin 980 SoC के साथ लाया गया है। यह 7nm चिपसेट डुअल-NPU सपोर्ट करता है जिसे पिछले साल Mate 20 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया गया था। P30 को 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लाया गया है जबकि P30 Pro को 8GB रैम और 128GB / 256GB / 512GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। P30 Pro में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 40W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, वहीं बात करें P30 की तो यह फोन 3,650mAh बैटरी से लैस है जो 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Huawei ने इन फोंस में ग्राफेने फिल्म कुलिंग सिस्टम को शामिल किया है जिससे कि ये डिवाइसेज़ आसानी से हैवी टास्क करने में सक्षम रहें और ओवरहीट न करें।

सुरक्षण के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह डिवाइस फेस अनलॉक सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए ये डिवाइसेज़ डुअल-सिम कार्ड स्लॉट्स के साथ आते हैं जो VoLTE सपोर्ट करते हैं और ये फोंस एंड्राइड पाई पर आधारित EMUI 9.1 पर काम करते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:​

Airtel और Jio की भीडंत में कौन निकला आगे?

BSNL की Bharat Fiber सर्विस हुई लॉन्च…

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo