Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन आज होने वाला है लॉन्च; ऐसे देखें इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग

Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन आज होने वाला है लॉन्च; ऐसे देखें इवेंट का लाइव स्ट्रीमिंग
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi Mix 2S स्मार्टफोन अज दोपहर 2 बजे Shanghai में लॉन्च होने वाला है, इसे अगर भारतीय समय के अनुसार देखें तो यह 11:30 मिनट पर लॉन्च किया जायेगा, आइये जानते हैं कि आप कैसे देख सकते हैं इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग।

Xiaomi की से Samsung Galaxy S9 स्मार्टफोन के अलावा iPhone X स्मार्टफोन को प्रतिस्पर्धा देने के लिए आज अपना नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च करने जा रहा है, यह स्मार्टफोन Xiaomi Mi MIX 2S स्मार्टफोन होने वाला है। चीनी समय अनुसार इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा, और भारतीय समय के अनुसार, इस स्मार्टफोन को दोपहर 11:30 मिनट पर लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक बहुत से लीक और रुमर्स सामने आ चुके हैं। 

अगर आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, आप आज ऐसा भी कर सकते हैं। कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाकर अप इस लाइव स्ट्रीमिंग को देख सकते हैं, इसके अलावा आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जाकर इस लाइव स्ट्रीम को देख सकते हैं। इसके अलावा Mi Forum पर भी आप लाइव स्ट्रीम को देख सकते हैं। 

एसी और एयर कूलर पर मिल रहे हैं डिस्काउंट ऑफर्स

अगर इस स्मार्टफोन के बारे में सामने आये कुछ रुमर्स और लीक आदि पर ध्यान दें तो आपको बता देते हैं कि इस स्मार्टफोन को लेकर अभी कुछ समय पहले ही एक आधिकारिक विडियो सामने आया था, इस विडियो में सामने आ रहा है कि स्मार्टफोन में एक AI क्षमता से आधारित फेस अनलॉक फीचर होने वाला है।

आज के दौर में AI एक ऐसा शानदार फीचर है, जो फ्लैगशिप से लेकर मिड-रेंज श्रेणी में आने वाले स्मार्टफोंस में देखा जाने लगा है। अगर हम Xiaomi Mi MIX 2S स्मार्टफोन की चर्चा करें तो उसने यह फीचर फेस अनलॉक के साथ ही होने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसे काम करता है? तो आइये एक नजर इस विडियो पर डाल लेते हैं।

इस विडियो से सामने आ रहा है कि Mi MIX 2S स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर काफी बढ़िया तरह से काम करने वाला है। इसके अलावा अगर आप अपने चेहरे को ढक भी लेते हैं, अपने हैट को लगा लेते हैं, कोई विग लगा लेते हैं, इसके अलावा चश्मा आदि पहन लेते हैं आदि तो भी यह आपके चहरे को पहचानने की क्षमता रखता है। 

हालाँकि इस समय ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में सिक्यूरिटी लॉक फीचर के तौर पर महज फेस अनलॉक फीचर को ही शामिल किया जाएगा। आपको इस स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है। यह जानकारी वेइबो के माध्यम से सामने आई है।

गौरलतब हो कि, स्मार्टफोन को लेकर इसके पहले सामने आये लीक में ऐसा सामने आ रहा था कि इस स्मार्टफोन में एक notch डिजाईन नहीं होने वाला है। स्लैशलीक्स द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किये गए एक वीडियो से भी इस फोन के notch डिजाइन के साथ आने के संकेत मिलते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि XDA डेवलपर्स के लोग MiUICamera एप्लिकेशन के कोड को देखकर बताया कि इस डिवाइस में भी इसके पूर्ववर्ती डिवाइस की तरह फोन के निचले हिस्से में फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है।  

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

रिपोर्ट बताती है ये फोन एआई-केंद्रित सुविधाओं के साथ डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। यह Google के नए संवर्धित वास्तविकता प्लेटफॉर्म (ऑग्यूमेंटेड रियलिटी प्लेटफॉर्म) ARCore के साथ भी आ सकता है। Mi Mix 2S  को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 5.99 इंच के OLED फुल HD+ डिस्प्ले से लैस होगा।

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo