शाओमी रेड्मी नोट 3 आज होगा सेल के लिए उपलब्ध

शाओमी रेड्मी नोट 3 आज होगा सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

इस सेल में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन के दोनों वर्जन उपलब्ध होंगे, 2GB रैम वर्जन 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और 3GB रैम वर्जन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ.

पिछले महीने शाओमी ने रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन की ओपन सेल का आयोजन किया था. अब कंपनी ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि 6 जुलाई को यह फ़ोन सेल में उपलब्ध होगा. 6 जुलाई को यह फ़ोन mi.com, फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया, स्नेपडील और टाटाक्लिक पर सेल में मिलेगा. हालाँकि यहाँ इस सेल की टाइमिंग के बारे में नहीं बताया गया है.

साथ ही बता दें कि, इस सेल में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन के दोनों वर्जन उपलब्ध होंगे, 2GB रैम वर्जन 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और 3GB रैम वर्जन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ. यह फ़ोन रोज गोल्ड, स्पेस ग्रे और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एक IPS पैनल है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1920x1080p है, साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन पूरी तरह मेटल यूनीबॉडी से बना है. साथ ही इसका वजन महज़ 164 ग्राम है. जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है. यह पहली बार है कि कोई स्मार्टफ़ोन भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है. यह एक हेक्सा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2 कोर्टेक्स-A72 कोर्स और 4 कोर्टेक्स-A53 कोर्स से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में अड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको दो स्टोरेज वैरिएंट्स यानी 16GB और 32GB वैरिएंट्स में मिलेगा साथ ही इसमें क्रमश: 2GB और 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आप सिल्वर, डार्क ग्रे और गोल्ड रंगों में ले सकते हैं.

फोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. जो आपको फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मिल रहा है, इसके अलावा फ़ोन में आपको 5MP मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है यह f/2.0 अपर्चर से लैस है. स्मार्टफ़ोन में 4050mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी भी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया गया है.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo