Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन 5 इंच की डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

Xiaomi Redmi 5A स्मार्टफोन 5 इंच की डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Xiaomi Redmi 5A की कीमत लगभग Rs 6,000 है और यह स्मार्टफोन अगले साल तक भारत में लॉन्च हो सकता है.

Xiaomi ने चीन में Redmi 5A की घोषणा की है जो एंट्री-लेवल Redmi 4A स्मार्टफोन की जगह लेगा. पहले इस डिवाइस के लीक हुए पोस्टर्स में कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला था, जो की इस डिवाइस से मेल खाते हैं. 

Redmi 5A और Redmi 4A में सबसे बढ़ा अंतर इसका मेटल बिल्ड डिज़ाइन और कम बैटरी लाइफ है. इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो 1280 x 720 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है और यह स्मार्टफोन भी Redmi 4A की तरह स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस है और इसके स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Redmi 5A में 13MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है जो f/2.2 अपर्चर, पनोरमा मॉड, बर्स्ट मॉड, फेशियल रेकोग्निशन, और मोनोक्रोम फ़्लैश टेम्प्रेचर के साथ आता है. इस हैंडसेट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, सेल्फी काउंटडाउन और फेशियल रेकोग्निशन सपोर्ट करता है. इसका मेन कैमरा 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है और 30fps पर 720p पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन नए स्मार्ट असिस्टेंट, स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग और इमेज सर्च फीचर्स के साथ MIUI 9 पर चलता है. यह कलर टेम्प्रेचर को एडजस्ट करने के लिए नया आई प्रोटेक्शन मॉड सपोर्ट करता है. यह हैंडसेट Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.1, GPS और 4G LTE सपोर्ट करता है. 

Redmi 5A में 3000mAh की बैटरी मौजूद है और इसका डाइमेंशन 140.4 x 70.1 x 8.35 mm है. यह स्मार्टफोन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसकी कीमत 599 Yuan (लगभग Rs 5,990) है. Redmi 5A एक किफ़ायती फोन है. यह हैंडसेट चीन में JD.com और Lynx आदि पर उपलब्ध होगा. Redmi 4A भारत में मार्च में लॉन्च हुआ था और अब उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भी मार्च में भारत में लॉन्च होगा. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo