शाओमी रेड्मी 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम और 4100mAh की बैटरी से लैस

शाओमी रेड्मी 4X स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3GB रैम और 4100mAh की बैटरी से लैस
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन मार्च महीने से गोल्ड और ब्लैक रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

पिछले साल रेड्मी 4, रेड्मी 4 प्राइम और रेड्मी 4A स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के बाद अब शाओमी ने रेड्मी 4 स्मार्टफ़ोन का एक नया वेरियंट रेड्मी 4X पेश किया है. शाओमी रेड्मी 4X दो वेरियंट में पेश किया गया है- 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसकी कीमत 699 Yuan (लगभग Rs 6,792) है. वहीँ इसके 3GB रैम वेरियंट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 899 Yuan (लगभग Rs 8,735) है. यह स्मार्टफ़ोन मार्च महीने से गोल्ड और ब्लैक रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…  

शाओमी रेड्मी 4X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसमें ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, एड्रेनो 505 GPU, 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. साथ ही इस फ़ोन में स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित MIUI 8 पर काम करता है. इसमें 4100mAh की बैटरी भी दी गई है.

अगर शाओमी रेड्मी 4X स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 5P लेंस, PDAF, LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन एक फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है. इसमें हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS और एक माइक्रोUSB पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसकी मोटाई 8.65mm और वजन 150 ग्राम है.

इसे भी देखें: MWC 2017: ब्लैकबेरी KEYone फिजिकल कीबोर्ड के साथ लॉन्च

इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 फीचर फ़ोन हुए पेश

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo