Xiaomi Mi LED स्मार्ट TV 4 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 39,999 रुपये

Xiaomi Mi LED स्मार्ट TV 4 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 39,999 रुपये
HIGHLIGHTS

4.9 mm पतला ये टीवी 4K HDR सिनेमैटिर अनुभव प्रदान करता है. ये एंड्रॉयड पर आधारित शाओमी के पैचवॉल ओएस के साथ आता है.

Xiaomi आखिरकार, Mi LED स्मार्ट TV 4 के साथ अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो को भारत में ले आया. यह पहली बार है कि शाओमी ने भारत में कोई टेलिविजन लॉन्च किया हो. फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोंस हैं ऑफर में शामिल

Mi LED स्मार्ट TV 4 के साथ कंपनी उनलोगों को टारगेट करना चाहती है, जो बिना कीमत देखे, क्वालिटी 4K HDR TV खरीदना चाहते हैं. Mi LED स्मार्ट TV 4 की कीमत 39,999 रुपये है और ये अल्ट्रा स्लीम फॉर्म फैक्टर की पेशकश करती है.

55 इंच का ये टीवी 4K HDR डिस्प्ले से लैस है. यूजर्स को एक Mi IR केबल भी इसके साथ फ्री मिलेगा. इसके अलावा फ्री ऑनसाइट इस्टॉलेशन के साथ हंगामा प्ले और सोनी लिव का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

Mi LED स्मार्ट TV 4 एंड्रॉयड पर आधारित शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है लेकिन ये गूगल प्ले स्टोर को सपोर्ट नहीं करता है. Mi LED स्मार्ट TV 4 पर 15 भारतीय भाषाओं में कंटेन्ट उपलब्ध होंगे. Mi LED स्मार्ट TV 4 केवल फ्लिपकार्ट, Mi.कॉम, Mi होम्स पर उपलब्ध होगा और फर्स्ट सेल 22 फरवरी को होगा.

Mi LED स्मार्ट TV 4 स्पेक्स

55 इंच का ये Mi LED स्मार्ट TV 4 4.9mm पतला और लाइट डिजाइन से लैस है, ये 4K और HDR को सपोर्ट करता है, ये टीवी शाओमी के पैचवॉल ओएस पर चलता है. इसमें 2GB रैम और 8GB स्टोरेज है.

कनेक्टिविटी के मामले में ये टीवी डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.0 का इस्तेमाल करता है. ये 3 HDMI पोर्ट्स, 1 ARC, 1 USB 3.0 पोर्ट और 1 USB 2.0 पोर्ट ऑफर करता है. प्रॉसेसिंग यूनिट के लिये Mi TV 4 माली T830 ग्राफिक्स के साथ एमलॉजिक 64 बिट क्वॉड कोर CPU का इस्तेमाल करता है. साउंड डिपार्टमेंट में Mi TV 4 Dolby+DTS सिनेमा ऑडियो क्वालिटी ऑफर करता है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo