Mi 9T, Mi 9T Pro Launch: आज उठेगा इन स्मार्टफोन्स से पर्दा, जानें सबकुछ

Mi 9T, Mi 9T Pro Launch: आज उठेगा इन स्मार्टफोन्स से पर्दा, जानें सबकुछ
HIGHLIGHTS

Paris, Madrid, और Milan में होगा Mi 9T, Mi 9T Pro लॉन्च

NFC सपोर्ट के साथ आएगा डिवाइस

Mi 9T में होगा pop-up selfie camera

Xiaomi अपने Mi 9T series के ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है। आज Xiaomi Mi 9T series को Redmi K20 series के फ़ोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro के रीब्रांडेड वैरिएंट के तौर पर लॉन्च किया जायेगा। शाओमी ने इस लॉन्च का आयोजन Madrid, Milan और Paris  में किया है जहाँ Mi 9T series ग्लोबल तौर पर लॉन्च होगी। इस सीरीज़ में Mi 9T और Mi 9T Pro फ़ोन्स शामिल हैं।

अभी तक आये कई टीज़र से इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि Mi 9T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एनएफसी सपोर्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरे और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आएगा। शाओमी ग्लोबल ट्विटर हैंडल से भी कई आधिकारिक टीज़र सामने आये हैं और इन्हें आधिकारिक रिपोर्ट्स के ज़रिये फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी होने की पुष्टि हो चुकी है।

Xiaomi Mi 9T, Mi 9T Pro की अनुमानित कीमत

शाओमी के Mi 9T, जिसे आप Redmi K20 भी कह सकते हैं, की बिक्री बुलगारिया की ई-कॉमर्स साइट Delshop पर शुरू हो चुकी है। फोन के सिर्फ एक वैरिएंट को ही फिलहाल लिस्ट किया गया है। यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसकी कीमत की बात करें तो करीब 25,700 रुपये में इसे लिस्ट किया गया है। वेबसाइट पर ब्लैक कलर वैरिएंट में ही फोन को स्पॉट किया गया है।

वैसे आपको यह भी बता दें कि फिलिपिंस की वेबसाइट Revu के मुताबिक, कई अनाधिकारिक सेलर्स Xiaomi Mi 9T स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बिना ही इसे फिलिपिंस में  करीब 25,500 रुपये से करीब 28,100 रुपये के बीच बेच रहे हैं।

Redmi K20 को चीन में शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन यानी लगभग 20,200 रुपये में उपलब्ध कराया गया है जिसमें आपको 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट मिलता है। वहीँ फोन के 6 जीबी + 128 जीबी वारंट की कीमत 2,099 चीनी युआन यानी लगभग 21,200 रुपये होगी। साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 2,599 चीनी युआन यानी करीब 26,200 रुपये में बेचा जाएगा।

वहीँ अगर बात Xiaomi Mi 9T Pro की करें तो फोन की ग्लोबल कीमत लीक नहीं हुई है लेकिन चीनी मार्किट में लॉन्च रेडमी Redmi K20 Pro की कीमत के आधार पर इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। 2,499 चीनी युआन यानी लगभग 25,200 रुपये में 6 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज और  6 जीबी रैम+ 128 जीबी वैरिएंट को 2,599 चीनी युआन यानी लगभग 26,200 रुपये में उपलब्ध कराया जा सकता है। साथ ही 8 जीबी रैम+ 128 जीबी के साथ  8 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन यानी लगभग 28,200 रुपये और 2,999 चीनी युआन यानी लगभग 30,200 रुपये हो सकती है।

Xiaomi Mi 9T Pro की अनुमानित स्पेसिफिकेशन

अबतक की आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi 9T Pro एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-बॉक्स पर आधारित मीयूआई पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हो सकता है। साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Mi 9T Pro में तीन रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अपर्चर एफ/1.8 के साथ आ सकता है।

साथ ही 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी में Mi 9T Pro में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक हो सकताा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है और यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आ सकती है।

लैपटॉप्स पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo