Xiaomi Mi 9 X ALita Edition MWC 2019 में 24 फरवरी को किया जाने वाला है लॉन्च
Xiaomi Mi 9 Alita Edition एक ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है, जो Xiaomi और Alita की साझेदारी के बाद निर्मित किया गया है। यह चीन में 22 फरवरी को लॉन्च किया जाने वाला है।
Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन के एक स्पेशल एडिशन यानी Mi 9 X Alita एडिशन को MWC 2019 में लॉन्च करने जा रहा है। इस मोबाइल फोन को बार्सिलोना में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े टेक शो यानी MWC 2019 में लॉन्च किया जाने वाला है, इस मोबाइल फोन को 24 फरवरी को इस टेक शो में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा आपको बता दें कि चीन के बाजारों में इस मोबाइल फोन को 22 फरवरी यानी कल लॉन्च किया जाने वाला है।
SurveyXiaomi ने इस बात की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट और इसके अलावा क्वालकॉम की ओर से भी टीज़र जारी करके इस बात की घोषणा की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रांसपेरेंट बैक मिलने वाली है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को 5G क्षमता के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Xiaomi ने Mi 9 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को RMB 2,999 (लगभग Rs 31,800) की कीमत में लॉन्च किया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत RMB 3,299 (लगभग Rs 35,000) रखी गई है और यह लैवेंडर वायलेट, ओशन ब्लू और पियानो ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कम्पनी डिवाइस का Explorer Edition भी लॉन्च कर रही है जो ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है, इस मॉडल की कीमत RMB 3,999 (लगभग Rs 42,300) रखी गई है। Mi 9 आज रात से चीन में प्री-सेल के लिए लाया जाएगा और 26 फ़रवरी से उपलब्ध हो जाएगा। शाओमी ने इसके साथ, Mi 9 SE को भी पेश किया है जो 5.97 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और समान प्रोफाइल ऑफर करता है। शाओमी Mi 9 के लिए RMB 49 (लगभग Rs 500) की कीमत में केसेज़ भी ऑफर कर रहा है।
Xiaomi Mi 9 पहले से बाज़ार में मौजूद Pixel 3, Samsung Galaxy Note 9 और OnePlus 6T जैसे स्पेक्स ऑफर करता है। यह पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ आया है जिसे 7nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। प्रोसेसर में दो Kryo 485 कोर्स मौजूद हैं जो 2.84GHz पर क्लोक्ड है, दो अतिरिक्त Kyro 485 कोर्स 2.42GHz पर क्लोक्ड है और चार Kryo 485 कोर्स 1.8GHz पर क्लोक्ड है। प्रोसेसर को एड्रेनो 640 GPU के साथ पेयर किया गया है और शाओमी ने डिवाइस में गेम टर्बो फीचर को भी शामिल किया है जो स्मार्टफोन में गेम शुरू होते ही एक्टिवेट हो जाता है।
शाओमी ने अपने Mi 9 के डिज़ाइन में बदलाव किए हैं। डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और स्मार्टफोन हुवावे और ऑनर के स्मार्टफोंस की तरह ग्रेडिएंट फिनिश दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो फुल Full HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और यह नई डिस्प्ले एनहांसमेंट MIUI के पार्ट की तरह आती है।
Mi 9 कम्पनी का पहला ट्रिपल रियर स्मार्टफोन है और यह 48+12+16 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है। शाओमी का कहना है कि इन कैमरा लेंसेज़ को सफायर ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह फोन 3,500mAh की बैटरी के साथ आता है जिसके साथ 27W चार्जर भी दिया गया है। यह फोन फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जो 20W तक जाती है।
#Mi9 X #Alita, get the power you need! @AlitaMovie.
Are you ready to battle? See you on Feb. 24th in Barcelona. #MakeItHappen pic.twitter.com/z6Cuj1vJdb
— Mi (@xiaomi) 20 February 2019
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
