Xiaomi Mi 9 आज किया जाएगा लॉन्च; How to watch live stream, संभावित कीमत और स्पेसिफिकेन्स
Xiaomi की ओर से आज उसका Xiaomi Mi मोबाइल फोन चीन में होने वाले एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है। आइये जानते हैं कि आखिर कैसे इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, साथ जानते हैं आखिर क्या हो सकता है Mi 9 की कीमत और Mi 9 स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानते हैं।
Xiaomi आज अपने Xiaomi Mi 8 मोबाइल फोन की पीढ़ी के नए मोबाइल फोन यानी Xiaomi Mi 9 को चीन में लॉन्च करने जा रहा है, इस मोबाइल फोन को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी, और आज इस स्मार्टफोन के लॉन्च का समय आ गया है। अगर हम Mi 8 मोबाइल फोन की बात करें तो इसे मई 2018 में लॉन्च किया गया था। इसका मतलब है कि एक साल से भी कम समय के अन्दर कंपनी की ओर से इसी सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है।
Surveyअगर हम Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से वेइबो के माध्यम से और कई लीक आदि के माध्यम से मोबाइल फोन के स्पेक्स आदि के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। इसके अलावा फोन के काफी फीचर्स से भी पर्दा उठा है। नए लीक में यह भी सामने आ चुका है कि मोबाइल फोन में आपको मल्टी-फंक्शन NFC चिप, ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS, गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से एक बटन और स्मार्ट एंटेना भी मिलने वाला है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को MWC 2019 में भी देखा जा सकता है, इसका मतलब यही है कि इस मोबाइल फोन को आज मात्र चीन के बाजार में ही लॉन्च किया जाना है।
How to watch Mi 9 launch event: कैसे देखें Xiaomi Mi 9 लॉन्च की लाइव स्ट्रीम
Xiaomi Mi 9 का लॉन्च इवेंट 2:00 PM CST पर शेड्यूल किया गया है, इसका मतलब है कि भारतीय समय के अनुसार यह मोबाइल फोन अब से कुछ ही देर में भारतीय समय के अनुसार लॉन्च होने वाला है। भारत में आप इस लॉन्च को 11:30AM पर देख सकते हैं। आज चीन में इस मोबाइल फोन को लॉन्च किया जाने वाला है। आपको बता देते हैं कि आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस लॉन्च इवेंट को देख सकते हैं। हालाँकि जैसा कि आप जानते हैं कि अगर यह मोबाइल फोन चीन में लॉन्च किया जा रहा है तो संभव है कि चीनी भाषा में यह लॉन्च होने वाला होगा, हालाँकि इसकी संभावना है कि इस इवेंट को English सबटाइटल दिए जाएँ, ताकि अन्य सभी लोग भी इसे समझ सके। इसके अलावा Xiaomi के अधिकारिक ट्विटर और फेसबुक पजों पर भी आपको लाइव अपडेट मिलते रहने वाले हैं।
हालाँकि एक नई जानकारी की मानें तो आपको बता देते हैं कि ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन यानी Xiaomi Mi 9 को अलग अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि इसमें कोई नई बात नहीं है क्योंकि Xiaomi की ओर से उसके ज्यादातर फोंस को कई रैम और स्टोरेज वैरिएंट में ही लॉन्च किया जाता रहा है।
Mi 9 को लेकर सामने आई नई जानकारी
अगर हम Ishan Agrarwal के एक लेटेस्ट लीक की बात करें तो Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन को 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा कई कलर वैरिएंट भी फोन के देखे जा सकते हैं।
अगर हम इस लीक पर नजर डालें तो आपको पता चलता है कि इसके अनुसार, Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन के ट्रांसपेरेंट बैक वाले मॉडल को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसके 12GB रैम मॉडल को 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अभी हाल ही में एक 12GB मॉडल को कंपनी के CEO द्वारा हिंट देकर बताया है। अगर हम कलर वैरिएंट की बात करें तो इस मोब्ले फोन के लीक के अनुसार, दीप स्पेस ग्रे, होलोग्राफ़िक इल्यूशन ब्लू, और होलोग्राफ़िक इल्यूशन पर्पल रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।
Exclusive: Xiaomi Mi 9 will come in two storage variants: 6GB+128GB & 8GB+128GB and three colours: Deep Space Grey, Holographic Illusion Blue & Holographic Illusion Purple. Mi 9 transparent (EE) will come in 8GB+128GB and 12GB(!!)+ 256GB. Mi 9 SE is launching but maybe later. pic.twitter.com/6BrmbFYXo2
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) February 19, 2019
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile



