Xiaomi के फाउंडर और CEO Lei Jun ने एक टीज़र पोस्ट किया है जो इस बात का खुलासा करता है कि किस दिन Xiaomi Mi 9 को लॉन्च किया जा रहा है। TFBoys की तरफ से एक और पोस्टर Roy Wang का जारी जिसमें Mi 9 पकड़े हुए दिखाया गया है।
शाओमी कंपनी के फाउंडर और CEO Lei Jun ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Xiaomi Mi 9 को 20 फरवरी को चीन में लांच किया जा रहा हैं। चीन की आधिकारिक साईट Weibo पर उन्होंने एक टीज़र पोस्टर डाला है जो Mi Fans के लिए लॉन्च इन्वाइट है। चीनी सोशल मीडिया साइट पर एक और पोस्टर जारी हुआ है जिसमें चीनी बॉय बैंड TFBoys तरफ से Roy Wang फ़ोन को लिए हुए हैं। पोस्टर से इस बात का भी खुलासा होता है कि फ़ोन के बैक पर तीन कैमरा हो सकता है।
Jun की पोस्ट के मुताबिक Xiaomi ने फ़ोन को “super-powerful flagship of the year” बताया है और उन्होंने दावा किया है कि Mi 9 अबतक के Mi फ़ोन में सबसे बढ़िया दिखने वाला फ़ोन होगा। Jun ने फ़ोन के इंटरनल कोडनेम “Battle Angel” का भी खुलासा किया है। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Mi 9 और Mi 9 SE को लॉन्च कर सकता है। Xiaomi ने Mi 5 के बाद कोई भी Mi डिवाइस भारत में नहीं उतारा है और इसका कोई पता नहीं कि इस डिवाइस को भारत में भी कब लॉन्च किया जायेगा।
पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो यह फ़ोन वाटरड्रोप नौच के साथ आ सकता है और इसमें 6.4 इंच डिस्प्ले कम और पतले बेज़ेल्स के साथ हो सकती है। इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो लगभग 90 फीसदी हो सकता है। पहले के आये रेंडर्स में भी इसके पैनल पर तीन रियरकैमरा होने की बात आयी थी और अब Weibo ने भी यह खुलासा किया है। यह भी हो सकता है कि Xiaomi Mi 9 में 48MP सेंसर और 18MP और एक 8MP सेंसर दिया गया हो।
उम्मीद है कि Xiaomi Mi 9 में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर भी हो सकता है। Jun ने Weibo पर कहा है कि Mi 9 24W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile