Xiaomi Mi 9 के नए अपडेट में मिला ‘Moon Mode’
हाल ही में शाओमी के फ़ोन Mi 9 को अपडेट किया गया है। इस अपडेट के बाद Xiaomi Mi 9 फोन की परफॉरमेंस पहले से बेहतर हो गई है और साथ ही अपडेट में मून मोड भी मिला है।
खास बातें:
- 26 फरवरी को थी स्मार्टफोन की पहली सेल
- AI आधारित मून मोड लॉन्च
- सेल के दौरान 53 सेंकेड में ही बाइक थे अभी Mi 9 फोन
Surveyस्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Xiaomi Mi 9 को एक बार फिर MIUI 10 अपडेट उपलब्ध कराया है। इस अपडेट से फोन के कैमरे की परफॉरमेंस काफी बढ़ गई है। आपको बता दें कि फरवरी में कंपनी ने इस फ़ोन को लॉन्च किया था जिसके बाद इसे अब यह अपडेट मिला है। अपडेट के बाद शाओमी ने Mi 9 के लिए कई कैमरा मोड पेश किए। इसी के चलते शाओमी ने अपने इस फ़ोन के लिए AI आधारित मून मोड भी लॉन्च किया है जो रात में चांद की शानदार फोटो क्लिक करता है।
इसके साथ ही अब यूज़र्स रात में कैमरे की शानदार परफॉरमेंस से बेहतर क्लिक्स ले पाएंगे। इस अपडेट से Mi 9 यूज़र्स वीडियो में Live Tracking फीचर का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे। आपको बता दें कि Xiaomi Mi 9 स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट MIUI V10.2.12.0.PFAEUXM की शिपिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी ने पिछले महीने अपने फ्लैगशिप फोन Mi9, Mi9 explorer edition और Mi 9 SE, तीनों स्मार्टफोन को चीन में एक साथ लॉन्च किया था। चीन में इस स्मार्टफोन की पहली सेल 26 फरवरी को रखी गयी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 53 सेंकेड में ही सारे Mi 9 फोन बिकने की खबर आयी थी।
Xiaomi Mi 9 की स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mi 9 Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसे 2.4Ghz पर क्लॉक किया गया है। गेमिंग एक्सपीरिएंस को पहले से बेहतर करने के लिए फोन में Adreno 640 GPU चिप का इस्तेमाल हुआ है जो गेम लॉन्च होने साथ ही एक्टिवेट हो जाती है। शाओमी के इस फोन के रियर साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल का टेलेफोटो कैमरा और एक 16 मेगापिक्सल के साथ वाइड एंगल कैमरा है। इस फोन में आपको 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कंपनी ने 3,500mAh की बैटरी इसमें दी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Xiaomi Mi 9 vs OnePlus 6T
Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन फरवरी के AnTuTu एंड्राइड स्मार्टफ़ोन परफॉरमेंस चार्ट में सबसे ऊपर
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile