Xiaomi Mi 7 और Mi 7 Plus हो सकते हैं मार्च 2018 में लॉन्च

Xiaomi Mi 7 और Mi 7 Plus हो सकते हैं मार्च 2018 में लॉन्च
HIGHLIGHTS

शाओमी के अगले फ्लैगशिप्स स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर काम करेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi Mi 7 और Mi 7 Plus मार्च 2018 में लॉन्च हो सकते हैं. ये डिवाइसेज़ क्रमश: 5.65 इंच और 6.01 इंच की डिस्प्ले ऑफर करेंगे और स्नैपड्रैगन 845 से लैस होंगे. शाओमी के CEO Lei Jun ने कुछ समय पहले पुष्टि की थी कि कंपनी के अगले फ्लैगशिप फोन इस चिपसेट पर काम करेंगे.

इसके अलावा, रिपोर्ट से पता चलता है कि Xiaomi Mi 7 और Mi 7 Plus फोंस में 18:9 डिस्प्ले और 3200 mAh की बैटरी मौजूद होगी. बड़े फोन में 3500 mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है, वहीं दोनों फोंस ग्लास और मेटल डिज़ाइन के साथ आ सकते हैं और उम्मीद है कि ये फोंस वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करें. इन फोंस की कीमत 2999 Yuan (लगभग Rs. 30,000) होगी. 

अगर ये रिपोर्ट्स सही होती हैं तो ऐसा हो सकता है कि शाओमी MWC 2017 के दौरान ये फोंस पेश करे. कंपनी ने Mi 5 को MWC 2016 में पेश किया था. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo