शाओमी Mi 6 में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, मार्च में हो सकता है लॉन्च

शाओमी Mi 6 में मौजूद होगा स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, मार्च में हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

इसी दौरान सैमसंग गैलेक्सी S8 को भी बाज़ार में उतारे जाने की ख़बरें हैं.

अब एक नए दावे के अनुसार, शाओमी Mi 6 स्मार्टफ़ोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद होगा. साथ ही इसकी लॉन्च डेट के बारे में भी कुछ जानकारी सामने आई है. नए दावे के मुताबिक Mi 6 मार्च महीने में पेश होगा. इसी दौरान सैमसंग गैलेक्सी S8 को भी बाज़ार में उतारे जाने की ख़बरें हैं, यह मॉडल भी स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

हालाँकि इस जानकारी की अभी तक कंपनी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है. यह जानकारी वेइबो के माध्यम से मिली है. वैसे यहाँ गौर करने वाली बात है कि, Mi 5 को भी इस साल फ़रवरी में पेश किया गया है और यह अप्रैल में बाज़ार में आया गया था, तो हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी की Mi 6 के साथ भी ऐसा ही कुछ करने की योजना है. अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने Mi 5s को भी पेश किया था.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo