इस स्मार्टफोन में एक बढ़िया और शानदार स्नेपड्रैगन 808 चिपसेट दिया गया है साथ ही बता दें कि फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 15,650 के आसपास हो सकती है.
अभी पिछले महीने तक इस बात को लेकर अफवाहें ही सामने आ रही थी कि आखिर शाओमी अपने Mi 4c को कब लॉन्च करेगी- इसके साथ ही अब आ रही नई अफवाहें कह रही हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को 22 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा. स्मार्टफ़ोन अभी हाल ही में TENAA और बेंचमार्क्स से पास होकर आगे निकल गया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
इस नई ख़बर की जानकारी सबसे पहले गीज़चाइना पर देखी गई है इसके बात इसे gsmarena.com ने भी लोगों के सामने रखा था. इन दोनों के ही द्वारा खबरें आ रही है कि इस स्मार्टफ़ोन को 22 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा. और आ रही नई खबर के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भी सामने आ चुकी है. इस स्मार्टफ़ोन के 16GB वर्ज़न की कीमत CNY 1499 लगभग (Rs. 15,650) हो सकती है इसके साथ ही आपको बता दें कि अगर आप इसका 32GB वर्ज़न लेते हैं तो आपको कुछ ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. यह जानकारी शाओमीटुडे.कॉम पर प्रकाशित की गई है.
शाओमी Mi 4c में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजलूशन 1920×1080 पिक्सेल होगा. इसके साथ ही यह स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 2GB/3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी से लैस हो सकता है. इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. यह फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUIइंटरफ़ेस पर चलेगा.
यही नहीं, ख़बरें है की, शाओमी एक ड्यूल एज डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन भी बना रहा है. इस स्मार्टफ़ोन को Mi एज का नाम दिया जा सकता है और यह अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है. यह फ़ोन 5.2-इंच की ड्यूल-एज डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 808 64-बिट हेक्सा-कोर प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा. इससे पहले भी इस स्मार्टफोन के बारे में कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं.