Xiaomi अब पांच कैमरा वाले फोन पर कर रहा है काम, Weibo से मिली जानकारी

HIGHLIGHTS

Xiaomi अपने फोल्डेबल फोन के अलावा अब पेंटा कैमरा वाले फोन पर भी काम कर रहा है, इसके अलावा अगले महीने में HMD अपने Nokia 9 PureView स्मार्टफोन को पांच कैमरा के साथ लॉन्च कर सकता है।

Xiaomi अब पांच कैमरा वाले फोन पर कर रहा है काम, Weibo से मिली जानकारी

ख़ास बातें

  • Xiaomi के प्रोडक्ट डायरेक्टर ने Weibo पर की तस्वीर जारी
  • पांच कैमरा के साथ आएगा शाओमी का यह फोन
  • Xiaomi फोल्डेबल फोन पर भी कर रहा है काम

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

HMD ग्लोबल 24 फ़रवरी को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट का आयोजन कर रहा है। इस इवेंट के दौरान कम्पनी अपना और दुनिया का पहला पेंटा कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। HMD ग्लोबल के इस पेंटा कैमरा फोन को Nokia 9 PureView नाम दिया गया है। HMD के बाद अब शाओमी भी इस राह पर चलता दिख रहा है। ख़बरें आ रही हैं कि कम्पनी पांच कैमरा वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हालांकि, अभी कम्पनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

2019 में शाओमी का बड़े प्लान्स के साथ तैयार दिख रहा है, खासतौर से बात करें कैमरा को लेकर तो कम्पनी ने इसी महीने चीन में अपना Redmi Note 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो कि 48MP कैमरा से लैस है। यह फोन करीब 10,000 रूपये की श्रेणी में आएगा और ऐसा पहली बार होगा जब इस कीमत में 48MP कैमरा से लैस फोन बाज़ार में उपलब्ध होगा। कम्पनी कुछ समय में भारत में भी इस फोन को लॉन्च कर सकती है। Redmi Note 7 के लॉन्च के समय Xiaomi के CEO ने कहा था कि फ़रवरी में कम्पनी अपना Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस हफ्ते की शुरुआत में शाओमी ने अपने पहले एंड्राइड गो फोन “Redmi Go” का भी खुलासा किया है।

पिछले साल से शाओमी अपने उपभोक्ताओं के लिए बेहतर कैमरा ऑफर कर रहा है। Xiaomi Mi A2 भारत में इस समय बेस्ट कैमरा फोंस में से एक है। वहीं, Redmi Note 6 Pro डुअल फ्रंट और रियर कैमरा के लिए प्रसिद्ध है। 

अब ख़बरें आ रही हैं कि कम्पनी अपने पांच कैमरा वाले फोन पर काम कर रही है। Xiaomi के प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Teng Thomas ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर "Shot on Mi AI Penta cam" वॉटरमार्क के साथ पिक्चर साझा की है। इससे संकेत मिलते हैं कि Xiaomi अपने Mi ब्रांड के अन्दर यह पेंटा कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगा।

इसी बीच, Xiaomi ने यह भी खुलासा किया था कि कम्पनी एक फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। कम्पनी ने एक विडियो भी जारी किया था जिसमें फोल्डेबल फोन को दिखाया गया था। Xiaomi का फोल्डेबल फोन अभी शुरुआती डवलपमेंट स्टेज में है और कम्पनी को यह फोन लॉन्च करने में थोड़ा समय लग सकता है। उम्मीद की जा सकती है कि फोन को इसी साल दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जाएगा।

वाया, वाया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo