Xiaomi के फोल्डेबल फोन का विडियो आया सामने
Xiaomi को-फाउंडर Lin Bin ने आगामी फोल्डेबल फोन का एक विडियो पोस्ट किया है जिसमें पता चलता है कि यह फोन किस तरह काम करेगा।
ख़ास बातें
- शाओमी ने विडियो में दिखाया अपना नया फोल्डेबल फोन
- यह फोन पूरी तरह फोल्ड नहीं होता है लेकिन दो हिस्सों में मुड़ जाता है
- यह डिवाइस एक इंजिनियर मॉडल है
Surveyपिछले कुछ दिनों से Xiaomi के फोल्डेबल स्मार्टफोन के आने की ख़बरें सामने आ रही हैं और अब कम्पनी के को-फाउंडर Lin Bin ने रुमर्ड डिवाइस को दिखाया है। Weibo पर अपलोड हुई एक विडियो में Bin ने नए फोल्डेबल फोन को दिखाया है, विडियो में उन्हें इस पर काम करते हुए दिखाया है और पता चलता है कि यह कैसे काम करता है। ध्यान देना होगा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि डिवाइस लॉन्च के बाद भी ऐसे ही काम करेगा, क्योंकि विडियो में दिखाया गया फोन एक प्रोटोटाइप भी हो सकता है। पिछले लीक हुई विडियो में जिस फोल्डेबल फोन को दिखाया गया था यह फोन काफी समान है।
फोन को विडियो में पोर्ट्रेट पोजीशन में देखा जा सकता है जिससे एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 दिखाई पड़ता है। पिछली विडियो में फोन को लैंडस्केप पोजीशन में देखा गया था, जिसमें इसका एस्पेक्ट रेश्यो 4:3 था। इसलिए हमें लगता है कि डिवाइस पर को ओरिएंटेशन लॉक नहीं होगा या फिर यह कहा जा सकता है कि अभी इसे फाइनल नहीं किया गया है। नए फोन में फोन को फोल्डेड देखा जा सकता है लेकिन यह Royole FlexPai या सैमसंग के फोल्डेबल गैलेक्सी फोन की तरह नहीं लगता है।
Bin के मुताबिक, विडियो में दिखाया गया यूनिट एक इंजिनियरिंग यूनिट है। Weibo पोस्ट में उन्होंने बताया है कि, शाओमी का डबल फोल्डिंग मोबाइल फोन आ रहा है! कई टेक्निकल प्रॉब्लम्स जैसे फ्लेक्सिबल फोल्डिंग स्क्रीन तकनीक, फोर-व्हील ड्राइव फोल्डिंग शाफ्ट तकनीक, फ्लेक्सिबल कवर तकनीक और MIUI एडाप्शन पर विजय पाने के बाद हमने पहला फोल्डिंग स्क्रीन मोबाइल फोन बनाया है। सिममेट्रिकल डबल-फोल्डेड फॉर्म अच्छी तरह टेबलेट और मोबाइल फोन दोनों का एक्सपीरियंस देता है जो कि प्रैक्टिकल और ब्यूटीफुल है। हालांकि, यह अभी भी एक इंजिनियरिंग मशीन है, इसे सबको दिखाने के लिए बाहर लाया गया है।” हम एप्प के अन्दर Lin नेविगेटिंग देख सकते हैं। डिवाइस खूबसूरती से नई फोल्डेड डिस्प्ले को एडाप्ट कर पाता है और कम्पनी ने इसे पूरा करने में काफी मेहनत की है। इसके अलावा, डिस्प्ले को फोल्ड किए जाने के बाद साइड्स और बैक फिर भी एक्टिव रहती है।
Xiaomi के अलावा कई स्मार्टफोन निर्माता जैसे सैमसंग, लेनोवो, LG और हुवावे भी अपने फोल्डेबल या बेंडेबल डिवाइसेज़ लॉन्च कर सकते हैं। सैमसंग अपनी Galaxy S10 के साथ ही अपना नया फोल्डेबल फोन भी लॉन्च कर सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile