स्नैपड्रैगन 888 द्वारा संचालित Xiaomi 11T Pro हुआ भारत में लॉन्च, दिया गया है 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

स्नैपड्रैगन 888 द्वारा संचालित Xiaomi 11T Pro हुआ भारत में लॉन्च, दिया गया है 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
HIGHLIGHTS

Xiaomi 11T Pro को भारत में किया गया लॉन्च

स्नैपड्रैगन 888 चिप द्वारा संचालित है Xiaomi 11T Pro

भारत में Rs 39,999 शुरुआती कीमत में आया है डिवाइस

Xiaomi 11T Pro को भारत में (Xiaomi 11T Pro launched in India) आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 चिप (snapdragon 888 chip) और 120W फास्ट चार्जिंग (fast charging) के साथ आया है। Xiaomi 11T Pro दूसरा फोन है और इसे 120W चार्जिंग स्पीड दी जाएगी। पिछले महीने कंपनी ने भारत में Xiaomi 11i Hypercharge को लॉन्च किया था। Xiaomi 11T Pro को सितंबर 2021 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा और अब भारत में भी डिवाइस को पेश कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1,899 रुपये में Fire-Boltt Ninja 2 Max Smartwatch भारत में लॉन्च, हार्ट रेट और SpO2 सेंसर से है लैस

Xiaomi 11T Pro की कीमत (Xiaomi 11T Pro Price)

Xiaomi 11T Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 39,999 है। डिवाइस के 8GB+256GB मॉडल को Rs 41,999 में पेश किया गया है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट को Rs 43,999 में पेश किया गया है।

Xiaomi 11T Pro को अमेज़न (Amazon), मी.कॉम, मी होम स्टोर्स और रीटेल आउटलेट्स पर सेल किया जाएगा।  

xiaomi 11t pro

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली ये धमाकेदार Web series और फिल्में, बना लें अपनी नई वॉच लिस्ट

Xiaomi 11T Pro स्पेक्स (Xiaomi 11T Pro Specs)

Xiaomi 11T Pro को मेटल और ग्लास बिल्ड दिया गया है और इसकी मोटाई 8.8mm है और इसका वज़न 204 ग्राम है। फोन को IP53 रेटिंग दी गई है जो इसे डस्ट और स्प्लेश प्रुफ बनाता है। डिवाइस में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है और इसे डोलबी विजन और HDR10+ प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महंगे सोच कर नहीं खरीदे वॉटर हीटर, तो Amazon की सेल में ज़रूर देखें इनकी कीमतें, मिल रहे हैं बढ़िया ऑफर

11T Pro स्नैपड्रैगन 888 चिप (snapdragon 888 chip) द्वारा संचालित है और इसे 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन एंडरोइड 11 (Android 11) पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा डिवाइस को जल्द ही MIUI 13 का अपडेट भी मिलेगा।

Xiaomi 11T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (triple camera) दिया गया है जिसमें एक 108MP कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 5MP मैक्रो कैमरा शामिल है। यह 30FPS पर 8K रिकॉर्डिंग और 60FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन के फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: डाटा की है ज़रूरत तो BSNL यूजर्स Rs 100 से कम में पा सकते हैं 6 रिचार्ज, मिलेगा प्रतिदिन 2GB तक डाटा

फोन को Harman Kardon के ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं और फोन WiFi 6, ब्लुटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ आएगा। Xiaomi 11T Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग (fast charging) सपोर्ट दिया गया है। शाओमी (Xiaomi) का दावा है कि फोन 17 मिनट में पूरा चार्ज हो सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo