Xiaomi ने दिखाया अपना दमखम 108MP कैमरा के साथ लॉन्च किये सबसे पॉवरफुल Redmi K40 और Redmi K40 Pro Plus, बेहतरीन प्रदर्शन की गारंटी

Xiaomi ने दिखाया अपना दमखम 108MP कैमरा के साथ लॉन्च किये सबसे पॉवरफुल Redmi K40 और Redmi K40 Pro Plus, बेहतरीन प्रदर्शन की गारंटी
HIGHLIGHTS

108MP प्राइमरी कैमरा से लैस है Redmi K40 Pro Plus

चीन में लॉन्च हुई नई Redmi K40 सीरीज़

रेडमी K40 सीरीज़ की शुरुआती कीमत है CNY 1,999 (लगभग Rs 22,500)

Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी के ये रेडमी K सीरीज़ स्मार्टफोंस इस साल के लेटेस्ट फोंस हैं। जहां, Redmi K40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC से लैस है, वहीं Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ पेश किया गया है। तीनों रेडमी के फोंस को ट्रिपल कैमरा, होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ग्रेडिएंट बैक डिज़ाइन दिया गया है। फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसे डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट दिया गया है। Redmi K40 सीरीज़ के साथ शाओमी ने RedmiBook Pro 14 और RedmiBook Pro 15 को लॉन्च किया गया था।

Redmi K40 कीमत

Redmi K40 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग Rs 22,500) है जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 2,199 (लगभग Rs 24,700) में उतारा गया है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग Rs 28,000) है और टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को CNY 2,699 (लगभग Rs 30,400) है। फोन को ड्रीमलैंड, आईसी व्हाइट और ग्लोसी ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Redmi K40 launched

Redmi K40 Pro कीमत

Redmi K40 Pro की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,799 (लगभग Rs 31,500) रखी गई है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (33,800), 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग Rs 37,000) रखी गई है। बात करें Redmi K40 Pro+ के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की तो इसे CNY 3,699 (लगभग Rs 41,600) में उतारा गया है।

Redmi K40 स्पेक्स

Redmi K40 एंडरोइड 11 के साथ मिलकर MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है।

ओप्टिक्स की बात करें तो Redmi K40 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेन्सर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi K40 में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, इन्फ्रारेड (IR) और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 4,520mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन को डबल साइडेड कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल रहा है।

Redmi K40 Pro स्पेक्स

Redmi K40 Pro भी MIUI 12 पर काम करता है जो एंडरोइड 11 पर आधारित है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन ओक्टा-ओर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

Redmi K40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का अन्य सेन्सर दिया गया है।

स्टोरेज के मामले में यह फोन Sony IMX686 UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। इसमें 4,520mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi K40 Pro+ स्पेक्स

Redmi K40 Pro+ के सभी स्पेक्स Redmi K40 Pro जैसे हैं लेकिन यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। फोन में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी सेन्सर दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo