वोडाफोन और TECNO के बीच साझेदारी, 4G स्मार्टफोन को पॉकेट फ्रेंडली बनाने की कोशिश

HIGHLIGHTS

TECNO Camon I सीरीज़ का कोई भी नया स्मार्टफोन खरीदें और 2200 रुपये का कैशबैक पायें। साथ ही 3 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन पायें।

वोडाफोन और TECNO के बीच साझेदारी, 4G स्मार्टफोन को पॉकेट फ्रेंडली बनाने की कोशिश

भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक, वोडाफोन इंडिया ने TECNO के साथ पार्टनरशिप कर ली है। ये पार्टनरशिप उपभोक्ताओं के लिये 4G स्मार्टफोन को पॉकेट फ्रेंडली बनाने के लिये की गई है, यानि की हर व्यक्ति के लिये 4G स्मार्टफोन की उपलब्धता के बढ़ाने की कोशिश की गई है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

एक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड TECNO ने कैशबैक ऑफर की पेशकश की है, इस ऑफर के तहत TECNO Camon I सीरीज़ का कोई भी नया स्मार्टफोन खरीदने पर 2200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, 3 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिससे आप अनलिमिटेड प्रीमियम वीडियो कंटेंट का फायदा उठा सकेंगे। ये एक्सक्लूसिव ऑफर 14 मार्च से 30 जून 2018 तक वैध रहेगा। 

वोडाफोन के मौजूदा और नए प्रीपेड ग्राहक दोनों इस ऑफर का फायदा उठाने में सक्षम होंगे। मौजूदा और नये यूजर सिर्फ 150 रुपये का रिचार्ज कर इस खास ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को 18 महीने तक हर महीने 150 रुपये का रिचार्ज कराने पर 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा, फिर अगले 18 महीने भी 150 रुपये प्रति माह रिचार्ज कराने पर उपभोक्ता को 1300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन एम-पेसा वॉलेट में सेव किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

Camon i ग्लोबल फ्लैगशिप Camon सीरीज़ के तहत पहला स्मार्टफोन है। Camon i स्मार्टफोन डुअल फ्लैश के साथ 13 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है, जबकि इसका रियर कैमरा क्लॉड LED फ्लैश के साथ 13 MP का है। 5.65 इंच स्क्रीन का ये फोन 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले से लैस है। Camon i स्मार्टफोन की कीमतRs. 8,990 रुपये है।

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo