Vivo Y35 4G का पोस्टर लॉन्च से पहले हुआ लीक

Vivo Y35 4G का पोस्टर लॉन्च से पहले हुआ लीक
HIGHLIGHTS

Vivo Y35 4G लगभग 15,000 रुपये में लॉन्च होने की उम्मीद है

50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग होगी से लैस होगा Vivo Y35

Vivo Y35 में मिलने वाले हैं ये फीचर्स

पिछले हफ्ते वीवो ने इंडोनेशिया में Y35 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी इस डिवाइस को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। डिवाइस की आधिकारिक लॉन्च की तारीख अभी भी सामने नहीं आई है। हालांकि, महेश टेलीकॉम द्वारा लीक किए गए एक आधिकारिक पोस्टर से संकेत मिलता है कि लॉन्च जल्द ही होगा, न कि बाद में।

पोस्टर से पुष्टि होती है कि डिवाइस गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। इसके अतिरिक्त, पोस्टर यह भी पुष्टि करता है कि इसमें 50MP कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग होगी। Y35 के भारत में लगभग 15,000 रुपये में लॉन्च होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: iQOO Z6, Z6x के स्पेक्स और फीचर्स ऑनलाइन ये नजर

vivo y35 4g

Vivo Y35 4G स्पेक्स 

Vivo Y35 4G में 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले पर वॉटर-ड्रॉप नौकह दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है। 

इसमें हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 680 SoC, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज (1TB तक की बाहरी मेमोरी) है। यह बात दें कि स्मार्टफोन 8GB वर्चुअल मेमोरी एक्सपेन्शन का भी समर्थन करता है।

यह भी पढ़ें: Thor: Love & Thunder की OTT रिलीज डेट आई सामने

Vivo Y35 4G में पीछे की तरफ तीन रियर कैमरा सेंसर हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का बोकेह सेंसर शामिल है। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 12 के ऊपर फनटच ओएस 12 है। यह 8.28 मिमी मोटा और लगभग 188 ग्राम वज़न का है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo