HIGHLIGHTSस्नैपड्रैगन 662 SoC से लैस है Vivo Y31
Vivo Y31 को किया गया भारत में लॉन्च
Vivo Y31 में दी गई है 5,000mAh की बैटरी
Vivo भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में लगातार कई फोंस लॉन्च कर चुका है। हाल ही में कंपनी ने Vivo Y20G को लॉन्च किया था और साथ ही Vivo Y20A, Vivo Y51A और Vivo Y12S को लॉन्च किया था। Vivo Y31 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन को शामिल किया गया है।
Vivo Y31 में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,408 पिक्सल है। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP बोकेह सेन्सर और 2MP का टेर्टीयरी सेन्सर है। कैमरा EIS सपोर्ट करता है और यह सुपर नाइट मोड के साथ आएगा। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेन्सर मिलेगा जो सेल्फी तथा विडियो कॉल्स के लिए काम करेगा।
Vivo Y31 कनैक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लुटूथ 5.0, ड्यूल बैंड Wi-Fi, FM रेडियो, GPS/A-GPS और फास्ट-चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। डिवाइस एम्बिएंट सेन्सर, मैगनेटोमीटर, एक्सेलरोमीटर, और प्रोक्सिमिटी सेन्सर से लैस है और फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा।
Vivo Y31 में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। डिवाइस का वज़न 188 ग्राम है और इसका मेजरमेंट 163.86×75.32×8.38mm है।
Vivo Y31 को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत Rs 16,490 रखी गई है और डिवाइस दो रंगों रेसिंग ब्लैक और ओशन ब्लू में आया है। डिवाइस को अमेज़न, फ्लिपकार्ट और विवो की आधिकारिक साइट पर सेल किया जाएगा।
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार