Vivo Y12s 2021 स्नैपड्रैगन 439 और ड्यूल रियर कैमरा के साथ इस देश में हुआ लॉन्च

Vivo Y12s 2021 स्नैपड्रैगन 439 और ड्यूल रियर कैमरा के साथ इस देश में हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

वियतनाम में लॉन्च हुआ Vivo Y12s 2021

Vivo Y12s 2021 आपको बजट सेगमेंट में देगा एक नया विकल्प

जानें Vivo Y12s 2021 के स्पेक्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता विवो ने अपनी Y Series के तहत एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Vivo Y12s है और अगर डिवाइस की खासियत की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इस फोन के 2020 मॉडल को MediaTek Helio P35 SoC प्रॉसेसर के साथ उतारा गया था। बजट सेगमेंट में यह फोन विवो के अधिक बिकने वाले स्मार्टफोंस में से एक है।

Vivo Y12s 2021 कीमत

Vivo Y12s 2021 को वियतनाम में 3,290,000 VND यानी 10,500 रुपये में उतारा गया है। यह कीमत Vivo Y12s 2021 ए 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट की आई। इसे Ice Blue और Mysterious Black कलर में लॉन्च किया गया है। जल्द ही विवो Y सीरीज़ के इस धांसू फोन को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। Vivo Y12s को पिछले साल नवम्बर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। भारत में यह फोन Rs 9,999 की कीमत में उपलब्ध है। पिछले Vivo Y12s को तीन वेरिएंट 3GB RAM + 32GB, 4GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 128 GB में पेश किया गया था।

Vivo Y12s 2021 फीचर्स

फीचर्स की बात करने तो Vivo Y12s 2021 में बड़ा बदलाव प्रॉसेसर है। डिवाइस में 6.51 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह फोन एंडरोइड 10 पर आधारित फनटच 11 OS पर आम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo