Vivo Y12 का 3GB रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेक्स और फीचर्स

Vivo Y12 का 3GB रैम वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेक्स और फीचर्स
HIGHLIGHTS

AI कैमरा से है लैस

अल्ट्रा गेम मोड है मौजूद

कीमत Rs 11,990

Vivo Y12 ने कुछ समय पहले भारत में एंट्री ली थी और अब डिवाइस का नया 3GB रैम वैरिएंट भी भारतीय बाज़ार में आ चुका है। Y12 का 4GB रैम वैरिएंट हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी कैमरा में AI फेस ब्यूटी मोड को भी रखा गया है। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा गेम को भी रखा गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।

Vivo Y12 प्राइस

Vivo Y12 के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 11,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है जबकि 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 12,490 है। फोन को एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y12 स्पेसिफिकेशंस

मोबाइल फोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और 8MP का वाइड-एंगल सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए Vivo Y12 में 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। भारत में लॉन्च हुआ विवो का यह फोन कई कैमरा फीचर्स भी ऑफर करता है जिसमें वॉयस एंड हैण्ड जेस्चर कण्ट्रोल, AI ब्यूटीफिकेशन, पोर्ट्रेट मोड, लाइव फोटो, HDR, स्लो-mo, टाइमलैप्स आदि मिलते हैं।

विवो का नया फोन मीडियाटेक हीलियो P22 SoC द्वारा संचालित है और इसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो लेटेस्ट Y12 फोन में हमें 32GB स्टोरेज मिल रहा है। विवो का दावा है कि बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कम्पनी ने अल्ट्रा गेमिंग मोड को भी ऐड किया है।

Vivo Y12 कम्पनी के कस्टम FunTouch OS 9 पर काम करता है जो एंड्राइड 9 Pie पर आधारित है। Vivo Y12 को ऑफलाइन सेल के लिए भी लाया जा सकता है और डिवाइस को एक्वा ब्लू और बरगंडी रेड कलर में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत 12,490 रूपये रखी गई है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo