18 मई को भारत में लॉन्च होगी Vivo X80 series, मिल सकते हैं ये स्पेक्स

18 मई को भारत में लॉन्च होगी Vivo X80 series, मिल सकते हैं ये स्पेक्स
HIGHLIGHTS

Vivo X80 series के भारतीय लॉन्च की हुई पुष्टि

Vivo X80 series को चीन में किया जा चुका है लॉन्च

80W चार्जिंग, 50MP प्राइमरी कैमरा हैं फोन की खासियत

विवो इंडिया (Vivo India) ने Vivo X80 series के भारतीय लॉन्च की तारीख को टीज़ करना शुरू कर दिया है और फोन को 18 मई को पेश किया जाएगा। कंपनी की वैबसाइट पर कमिंग सून इंटीमेशन के साथ काउंटडाउन टाइमर शुरू हो गया है। इसे सबसे पहले टिप्सटर Abhishek Yadav ने देखा था लेकिन जब टीज़र पेज एक्सेसिबल नहीं था हालांकि अब है।

VIVO X80 SERIES के स्पेक्स और फीचर्स

vivo x80 launch date

शुरुआत करें Vivo X80 से तो इसमें 6.8 इंच की E5 AMOLED, FHD+ 120Hz स्क्रीन मिल रही है जो MEMC तकनीक के साथ आती है। डिवाइस में 32MP का कैमरा दिया गया है जो सेंट्रल पंच-होल कटआउट में मौजूद है। फोन के बैक पर 50MP Sony IMX866 का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 12MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 12MP (2x, 20x सुपरज़ूम) टेलीफोटो सेन्सर मिल रहा है। फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर आधारित Funtouch OS 12 और मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9000 के साथ पेश किया गया है और इसे LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस में 4500mAh बैटरी मिल रही है जो 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: RRR, Beast और Acharya इस दिन होगी OTT पर रिलीज़, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी उपलब्ध

vivo x80 series launch date

Pro मॉडल को LTPO स्क्रीन का साथ दिया गया है जो 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 या मीडियाटेक डिमेन्सिटी 9000 के साथ आएगा। डिवाइस को IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस व अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। फोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग व 10डबल्यू रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

ये ग्लोबल और चीनी वेरिएंट के फीचर्स हैं। अब देखना होगा कि भारत में फोन को किन स्पेक्स के साथ पेश किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo